फाइनेंसर को गोलियों से भूना, मौत

फरीदाबाद। फाईनेंसर की आज दिन-दहाड़े फॉच्र्यूनर सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (killing) कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सैक्टर-31 पुलिस, क्राईम ब्रांच डीएलएफ, एसीपी क्राइम अनिल यादव, एसीपी मोजीराम पहुंचे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात रंजिश के चलते हुई हैं और इसके पीछे किसी गैंग का भी हाथ हो सकता है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव अमीपुर निवासी मनोज भाटी (Manoj Bhati) जोकि फाइनेंस का काम करता है। आज दोपहर 1.30 बजे सेक्टर 31 एरिया में अपने दोस्त प्रॉपर्टी डीलर से मिलने के लिए आया था।
इस दौरान इसके पीछे एक कोरोला गाड़ी और एक फॉच्र्यूनर गाड़ी रेकी कर रही थी जब मनोज भाटी को शक हुआ तो उन्होंने अपनी गाड़ी को भगाना चाहा लेकिन भीड़ होने की वजह से और मोटरसाइकिल सामने आने की वजह से गाड़ी रुक गई जिस पर आरोपियों ने मनोज भाटी के ऊपर गोली चला दी। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मनोज भाटी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सैक्टर-31 पुलिस, क्राईम ब्रांच डीएलएफ, एसीपी क्राइम अनिल यादव, एसीपी मोजीराम, एफएसएल की टीम भी मौके का मुआयना किया है आरोपियों की धरपकड़ के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोली मारने वाले आरोपी कोरोला और फॉच्र्यूनर गाड़ी में आए थे।
इसके अलावा पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात रंजिश के चलते हुई हैं और इसके पीछे किसी गैंग का भी हाथ हो सकता है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर कुछ फुटेज अपने कब्जे में लिए हैं जिनके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरोपी पुलिस के रडार पर है उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह कहते है डीसीपी मुख्यालय
डॉक्टर अर्पित जैन डीसीपी मुख्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोज भाटी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS