लोगों की टोली ने लगा दी मेडिकल शॉप को आग

लोगों की टोली ने लगा दी मेडिकल शॉप को आग
X
मैडिकल संचालक संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने बताया कि इस आगजनी में उसको करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में संजय कुमार ने डिंग थाना पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

सिरसा। त्यौहारी अवसर पर लोग जहां खुशियों में पटाखे चला रहे थे, उसी रात गांव कंवरपुरा मेें हिंसा का तांडव देखने को मिला। कुछ लोगों की टोली ने गांव में बनी मेडिकल शॉप (Medical Shop) को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसमें कीमती दवाइयों व दुकान का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया।

मैडिकल संचालक संजय कुमार ने बताया कि इस आगजनी में उसको करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में संजय कुमार ने डिंग थाना पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने अपनी शिकायत में बताया है कि दीपावली की सायं वह अपनी मैडिकल शॉप बंद कर गांव के पास बनी अपनी ढाणी में घर आ गया। अगली रोज सुबह जब वह शॉप पर पहुंचा तो वहां का माहौल देखकर हक्का-बक्का रह गया।

आस-पड़ोस के दुकानदारों से जब इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि गांव के ही लोगों ने मेडिकल शॉप का शटर तोड़कर दुकान को आग लगाई है। संजय ने बताया कि सुनने में आया है कि इन लोगों का गांव के ही मोहन के साथ कोई विवाद हुआ था, जिसके बाद इस लोगों ने मेरी दुकान में भी आग लगा दी। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि गांव कंवरपुरा में आगजनी का मामला सामने आया है।


Tags

Next Story