महेंद्रगढ़ में लघुसचिवालय के गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए वकील, जानें क्यों

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
जिला मुख्यालय की मांग को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का आंदोलन बुधवार को नौंवे दिन तेज हो गया। बुधवार को अधिवक्ताओं ने लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। तालाबंदी के बाद दिनभर अधिवक्ता गेट के बाहर बैठे रहे। जहां पर अनेक समाज सेवी व राजनैतिक पार्टियों के लोगों ने भी अधिवक्ताओं का समर्थन किया। एक बार तो अधिवक्ताओं की भीड़ में शामिल अन्य युवाओं ने रोड जाम का भी प्रयास किया, मगर वकीलों ने कहा कि उनके धरने में अभी रोड जाम शामिल नहीं है। इसलिए वे आज रोड जाम नहीं करेंगे। वे शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद रोड जाम नहीं हो पाया। बाद में शाम को चार बजे मौके पर पहुंचे एसडीएम ने अधिवक्ताओं को समझाया तथा ताला खुलवाया। जिसके बाद ही वकीलों ने ताला खोला। अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर अपना ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा।
बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के अधिवक्ता जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में ही बनाए जाने की मांग को लेकर गत नौ दिनों से धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का आंदोलन बुधवार को तेज हो गया। आंदोलन पर बैठे अधिवक्ताओं का समर्थन कनीना के अधिवक्ताओं ने भी दिया। वहीं अनेक सामाजिक संगठनों के लोग तथा नेता भी वकीलों के समर्थन में लघु सचिवालय पहुंचे। सुबह करीब पौने 12 बजे तक अधिवक्ता धरना स्थल पर नारेबाजी करते रहे।
वहीं अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में ही बनाए जाने की मांग को भी अलापा। इसके बाद अधिवक्ता धरना स्थल से खड़े होकर मुख्य गेट की ओर चल दिए। जहां पर उन्होंने मुख्य गेट पर नारेबाजी की। नारेबाजी के दौरान एक बाद अधिवक्ता मुख्य सड़क पर भी आए, मगर बाद में वे लघु सचिवालय के गेट पर लौट गए। इस दौरान कुछ युवा भी अधिवक्ताओं के समर्थन में आ गए। वहां पर युवाओं ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। मगर बाद में मंच संभाल रहे अधिवक्ताओं ने युवाओं को समझाया कि यह लड़ाई उनकी लंबी लड़ाई है। अभी से वे किसी प्रकार का रोड जाम नहीं करना चाहते। उनकी रुपरेखा में आज का दिन धरना प्रदर्शन व लघु सचिवालय के गेट को बंद करना था। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने लघु सचिवालय के गेट को ताला लगा दिया। ताला लगाकर अधिवक्ता गेट के बाद मुख्य सड़क की ओर बैठ गए। जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में ही बनाने की मांग की।
अनेक लोगों ने दिया धरने को समर्थन
बुधवार को आयोजित धरने का अनेक लोगों ने समर्थन किया। अनेक समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग व नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। जिससे धरना दे रहे अधिवक्ताओं में जोश भर गया। अधिवक्ताओं का कहना था कि सबके साथ आने से ही यह आंदोलन तेज हो जाएगा। जिससे उनकी मांग को बल मिलेगा।
4 बजे पहुंचे एसडीएम, अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन
बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के प्रधान अजीत यादव ने बताया कि चार बजे धरना स्थल पर एसडीएम विश्राम कुमार मीणा पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिवक्ताओं की बातों को सुना। वहीं अधिवक्ताओं ने चार बजे एसडीएम को एक मांगपत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित करने की मांग की है। मांगपत्र सौंपने के बाद अधिवक्ताओं ने ताला खोला।
एक रास्ता बंद हुआ तो खोल दिए अन्य दो रास्ते
लघु सचिवालय में जाने के लिए तीन रास्ते हैं। इनमें एक मुख्य गेट है। बुधवार को अधिवक्ता जब प्रदर्शन कर रहे थे तो एक मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। मुख्य गेट को बंद किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने अन्य दो दरवाजों को खोल दिया। जहां से लोगों का आवामगन दिनभर होता रहा। इससे लोगों को परेशानी भी नहीं हुई तथा लघु सचिवालय में स्थित कार्यालयों का काम भी चलता रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS