स्कूल को दिया ट्रेन का लुक : खूबसूरत भवन को देखकर ग्रामीण ले रहे सेल्फी, चारो ओर हो रही वाहवाही

स्कूल को दिया ट्रेन का लुक : खूबसूरत भवन को देखकर ग्रामीण ले रहे सेल्फी, चारो ओर हो रही वाहवाही
X
शिक्षक, छात्र व अभिभावक गदगद हैं। विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षा को लेकर ऐसी पेंटिंग की गई है। चित्र का देखकर ऐसा लगता है कि वास्तव में ट्रेन किसी प्लेटफॉर्म पर खड़ी है।

हरिभूमि न्यूज : कनीना

करीरा गांव निवासी पेंटर सुरेश कुमार ने बिहारीपुर के विद्यालयों में नवनिर्मित कमरों की दीवार पर रेलगाड़ी की मुंह बोलते चित्र बनाए हैं। जिसे लेकर शिक्षक, छात्र व अभिभावक गदगद हैं। विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षा को लेकर ऐसी पेंटिंग की गई है। चित्र का देखकर ऐसा लगता है कि वास्तव में ट्रेन किसी प्लेटफॉर्म पर खड़ी है।

विद्यार्थी उसके दरवाजे खोलकर अंदर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिहारीपुर, बेरली के इन पांच कमरों पर तीन दिन में कलाकृति बनाई गई है। जिसकी चर्चाएंं दूर-दर तक फैल रही हैं। ग्रामीण युवा यहां से सेल्फी ले रहे हैं।वहीं फोटोग्राफी कर अपने मित्रों को भेज रहे हैं। विद्यालय के कमरों पर मनमोहक तस्वीर बनाने पर अन्य विद्यालयों की ओर से ऐसी कलाकारी, चित्र बनाने के लिए कॉल आने लगे हैं।


पेंटर सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी ओर से पर्यावरण सरंक्षण, जल बचाओ, पौध लगाओ, वन्य जीव संरक्षण आदि विषयों पर फोकस करके पेंटिंग की जाती है। जिसे ग्रामीण बहुत पसंद करते हैं। उनकी ओर से करीरा गांव में पेड़ बचाओ की मुहिम चलाकर ग्रामीणांे के सहयोग से सैकड़ों पेड़ों का संरक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि गोठड़ा फार्म हाउस पर भी अनेक तस्वीरें बनाई हैं।

Tags

Next Story