प्रेमिका पर चाकुओं से हमला करने वाला प्रेमी अंबाला से काबू, दिल्ली से आकर यहां छिपा था

प्रेमिका पर चाकुओं से हमला करने वाला प्रेमी अंबाला से काबू, दिल्ली से आकर यहां छिपा था
X
ब्रेकअप से नाराज बॉयफ्रेंड ने दिल्ली के आदर्श नगर एरिया में सोमवार को गर्लफ्रेंड पर चाकू से किए थे वार । वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अंबाला में आकर छिपा था

अंबाला : ब्रेकअप करने पर अपनी गर्लफ्रेंड पर चाकुओं से हमला करने वाले सिरफिरे बॉयफ्रेंड को पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया है। ब्रेकअप से नाराज बॉयफ्रेंड ने दिल्ली के आदर्श नगर एरिया में सोमवार को गर्लफ्रेंड पर चाकू से वार किए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अंबाला में आकर छिपा था। दिल्ली पुलिस की टेक्निकल टीम ने आरोपी सुखविंदर सिंह को काबू किया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस मंगलवार रात को अंबाला पहुंची थी। पुलिस ने रात को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह आरोपी को दिल्ली ले जाया गया। पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रही है। 5 साल पहले छात्रा की सुखविंदर से दोस्ती हुई थी। लड़की के परिजनों ने यह रश्तिा मंजूर नहीं था। छात्रा सुखविंदर से दूरी बनाने लगी थी। इसी नाराजगी के चलते सुखविंदर ने सोमवार को छात्रा पर चाकू से 6 वार किए थे। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

आरोपी दिल्ली से भाग कर अंबाला में छिप गया था। उधर युवती को गंभीर हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अब दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है।


Tags

Next Story