गाड़ी सजाकर पहुंचा बदमाश : नकली बंदूक दिखाकर छात्रा के अपहरण का किया प्रयास

- गोरखपुर में ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोचा, जमकर की धुनाई, हालत गंभीर
- पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में शुरू की जांच पड़ताल
Fatehabad : गोरखपुर गांव में दिनदहाड़े एक बीटेक फाइनल वर्ष की छात्रा का नकली बंदूक दिखाकर अपहरण करने का प्रयास किया गया। मामले में आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली, जबकि एक मौके से भाग गया। घायल आरोपी को गंभीर हालत में सीएचसी केंद्र भूना से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अपहरणकर्ता युवक अपनी कार को फूलों से सजाकर लेकर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शादी राम मौके पर पहुंचे और मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में बीटेक छात्रा के परिजनों ने बताया कि रविवार को भूना निवासी योगेश कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ कार लेकर उनके घर पहुंचा और उसकी 21 वर्षीय बेटी का नकली बंदूक के सहारे अपहरण करने लगा। जब उसकी बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हथियारबंद एक युवक काे मौके पर दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी चकमा देकर भाग गया। छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी युवक जब ग्रामीण पर नकली बंदूक तानकर गोली चलाने की धमकी देने लगा तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सीएचसी केंद्र में दाखिल करवाया, परंतु हालत गंभीर होने के चलते उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इस संबंध में एसएचओ शादी राम ने बताया कि गोरखपुर गांव में एक छात्रा का नकली बंदूक दिखाकर अपहरण करने का प्रयास किया गया था जिसमें आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण वह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय योगेश कुमार निवासी भूना के रूप में हुई है। पुलिस ने कार व नकली बंदूक बरामद कर ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS