बदमाशों ने किया ड्रामा, एक ने की घायल होने की एक्टिंग तो तीन ने लूटे दो लाख 68 हजार

बदमाशों ने किया ड्रामा, एक ने की घायल होने की एक्टिंग तो तीन ने लूटे दो लाख 68 हजार
X
पीडि़त किसान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पीडि़त कि सान की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। जिला के गांव ढुडियांवाली के निकट बीती रात फसल बेचकर घर लौट रहे एक किसान (Farmer) से बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर दो लाख 68 हजार 890 रुपये लूट लिए।

पीडि़त किसान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पीडि़त कि सान की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानक ारी के अनुसार गांव सेनपाल कोठा निवासी मंगल बीते दिवस नरमा की फसल बेचने रानियां अनाज मंडी में आया था।

शाम को 2 लाख 68 हजार रु पये में उसकी फसल बिक गई। रात को मंगल अनाज मंडी से अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गांव की ओर रवाना हो गया। रात क रीब साढ़ेे नौ बजे बाहिया रोड पर उसे सड़क पर एक बाइक (Bike) गिरा पड़ा नजर आया।

मोटरसाइकिल के पास एक युवक गिरा पड़ा था। मंगल को लगा कि एक्सीडेंट हुआ पड़ा है। यह देखकर उसने टै्रक्टर ट्राली रोक ली। ट्रैक्टर ट्राली से नीचे उतरक र उसने मोटरसाइकिल के पास पड़े युवक से पूछा कि एक्सीडेंट कै से हुआ।

इतने में ही झाडिय़ों में से तीन युवक बाहर आए। चारों युवकों ने मंगल को पकड़ लिया और मारपीट कर उससे पैसे लूट लिए और बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त मंगल की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story