बदमाशों ने घर में घुसकर तेजधार हथियारों से किया मां-बेटी का कत्ल

बदमाशों ने घर में घुसकर तेजधार हथियारों से किया मां-बेटी का कत्ल
X
दोनों की लाश घर में पड़ी मिली। घर में चारों ओर खून बिखरा पडा था। घटना की सूचना मिलते ही कैथल के पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

हरिभूमि न्यूज : पूंडरी (कैथल)

पूंडरी के गांव मोहना में बदमाशों ने बुधवार देर रात्रि घर में घुसकर मां-बेटी का तेजधार हथियारों से कत्ल होने का मामला सामने आया है। दोनों की लाश घर में पड़ी मिली। घर में चारों ओर खून बिखरा पडा था। घटना की सूचना मिलते ही कैथल के पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मोहना में रहने वाले ऋषि की पत्नी गीता में उसकी बेटी सुविधा की किसी ने हत्या कर दी। जब इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों व पड़ोसियों को मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और कैथल के पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार के अन्य लोगों से लोगों से बातचीत की और सारी स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच तेजी से कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी हत्या के मामलों की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस तेजी से जांच कर रही है और अपराधी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।


खून से लथपथ पड़े दोनों के शव

Tags

Next Story