रेवाड़ी : बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर मुंह में पेशाब कर बनाई वीडियो फिर डेढ़ करोड़ की मांगी रंगदारी

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
रेवाड़ी में कानून व्यवस्था संभाले नहीं संभल रही है। अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए है। शहर में एक प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer) को अगवा कर दो बदमाश अपनी गैंग(Gang) के मुखिया के पास ले गए। वहां ले जाकर प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट करते हुए मुंह में पेशाब करते हुए की वीडियो (Video) तक बना ली। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए प्रॉपर्टी डीलर से डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। बदमाशों के चुंगल से छूटने के बाद प्रोपर्टी डीलर ने रामपुरा थाना में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए रेवाड़ी और रामपुरा थाना पुलिस की टीमों ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान सत्ती कॉलोनी निवासी महेश सैनी, यादव नगर निवासी अविनाश उर्फ रिंकू व गांव हजारीवास की चिरंजीलाल कॉलोनी निवासी भीमसिंह उर्फ ठाकुर के रूप में हुई है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
गांव अकबरपुर निवासी रामप्रसाद प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है। रामप्रसाद के अनुसार मंगलवार को घर में ही थे। इसी दौरान अविनाश उर्फ रिंकू और भीमसिंह उर्फ ठाकुर सैंट्रो गाड़ी में उसका अपहरण कर शहर की सत्ती कॉलोनी में महेश सैनी के घर के पास ले गए। वहां पहले से महेश सैनी बैठा हुआ था। आरोप है कि महेश सैनी व उसके साथियों ने रामप्रसाद के साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर दो लोगों ने उसके हाथ पकड़ लिए। आरोपितों ने उसके मुंह में पेशाब करना शुरू कर दिया और एक बदमाश उसका वीडियो बनाता रहा। बाद में उसे धमकी दी गई कि डेढ़ करोड़ रुपए भिजवा देना, वरना उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। बदमाशों के चुगंल से छूटने के बाद रामप्रसाद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 385, 386, 323, 500, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। एसपी अभिषेक जोरवाल ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए रेवाड़ी को निर्देश दिए थे। सीआईए रेवाड़ी की टीम ने रामपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर वारदात में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
बदमाशों के आगे पुलिस बेबस
रेवाड़ी में अपराधिक बेलगाम हो चुके है। पुलिस बदमाशों की नाक में नकेल डालने में नाकाम रही है। बदमाशों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। यहीं कारण है कि बदमाश हर दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है। कुछ एक वारदात को पुलिस सुलझाने में कामयाब भी रही है, लेकिन ज्यादातर वारदातों में पुलिस के हाथ खाली है।
रिमांड पर लिया गया
वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक के रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों से पूछताछ जारी है। -अभिषेक जोरवाल, एसपी, रेवाड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS