Karnal में बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां

करनाल। असंध के गांव जयसिंहपुरा के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने शराब के ठेकेदार(Liquor contractor) पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ठेकेदार को तीन गोलियां लगी है। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल (Private hospital) में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। इस घटना से आसपास के क्षेत्र सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार मुआना गांव निवासी संजू नई क्रेटा गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव जयसिंहपुरा के पास पहुंचे तो कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और संजू पर गोलियों से हमला कर दिया। हमले में संजू घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS