फायरिंग कर ठेके से शराब और दो लाख रुपये लूट ले गए बदमाश

फायरिंग कर ठेके से शराब और दो लाख रुपये लूट ले गए बदमाश
X
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। बदमाशों को पकड़ने के लिए रातभर पुलिस की टीमें दौड़ती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

इलाके में लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। बीती रात को शहर में एक और शराब ठेके पर लूटपाट की वारदात हो गई। यहां रोहतक-दिल्ली रोड पर स्थित एक शराब ठेके में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की और दो लाख रुपये समेत कई शराब की महंगी बोतल लूट ले गए। गाड़ी में सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वारदात आशियाना होटल के नजदीक स्थित वाइन शॉप पर हुई। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के निवासी पंकज ने कहा है कि वह और उसके गांव का निवासी अजय यहां वाइन शॉप पर काम करते हैं। रात को दुकान के भीतर ही सोते हैं। करीब दस बजे जब दुकान का शटर खोला तो अचानक एक सफेद रंग की गाड़ी आकर रुकी। उसमें से तीन युवक बाहर निकले। तीन में से दो के पास पिस्तौल थी। दुकान में घुसते ही एक युवक ने शराब के रैक पर दो गोलियां चलाई। जबकि दूसरे ने उनकी तरफ पिस्तौल तान दी। भय के कारण वे पीछे हुए तो तीनों बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा महंगे ब्रांड की छह बोतल भी लूट ले गए। गाड़ी में चालक सीट पर पहले से ही एक बदमाश सवार था। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों रोहतक की तरफ फरार हो गए।

उधर, वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। बदमाशों को पकड़ने के लिए रातभर पुलिस की टीमें दौड़ती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम ने भी वारदात स्थल का जायजा लिया। गौरतलब है कि गत 30 जून की रात को भी सराय मोड़ पर गाड़ी में सवार बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। ठेके पर गोलियां चलाकर बदमाश ढाई लाख रुपये ले गए थे। इसके अलावा इलाके के कई अन्य शराब ठेकों पर भी छीना झपटी-लूटपाट की वारदात हो चुकी हैं। उधर, सेक्टर-6 थाना पुलिस ने वाइन शॉप के सेल्समैन पंकज की शिकायत पर लूटपाट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच चल रही है। जल्द ही इस केस को सुलझाएंगे।

Tags

Next Story