बदमाशों ने चाकू की नोक पर छीना मोबाइल, फोन-पे के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए रुपये

बदमाशों ने चाकू की नोक पर छीना मोबाइल, फोन-पे के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए रुपये
X
वारदात के बाद बदमाश मोबाइल सहित मौके से फरार हो गए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

धारूहेड़ा के बास रोड पर एक युवक को रोक कर पहले बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल फोन छीना और उसके बाद अपने खाते में फोन-पे के जरिए 19 हजार 930 रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

धारूहेड़़ा थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बास रोड स्थित शैयद गली में रहने वाले राहुल यादव ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों ने उसे बस रोड पर ही पावर हाउस के सामने रोक लिया। बदमाशों ने हाथ में चाकू लिया हुआ था। इससे पहले वह कुछ समझ पाता उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

आरोपितों ने मोबाइल में फोन-पे के जरिए अपने अकाउंट में 19 हजार 930 रुपए की नकदी भी ट्रांसफर कर ली। वारदात के बाद बदमाश मोबाइल सहित मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी एसआई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें काबू किया जाएगा।

Tags

Next Story