कैथल में महिला की हत्या कर लाखों के गहने लूट ले गए बदमाश

कैथल। कैथल में बुजुर्ग महिला की हत्या (Murder of elderly woman) कर लूटपाट का मामला सामने आया है। सुबह लोग सोकर उठे ही थे कि शहर की जनकपुरी कालोनी में सनसनीखेज कत्ल और लूट की वारदात से वह दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका के पुत्र गुरप्रीत ने बताया कि वे परिवार में अपनी मां चरणजीत कौर, बहू व दो बेटों के साथ रहते थे। उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। शनिवार रात को खाना खाने के बाद वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने चले गए, जबकि उसकी मां चरणजीत कौर मेन गेट के पास दहलीज में चारपाई पर सो गई। जब वह तथा उसकी पत्नी सुबह उठकर नीचे आए तो चरणजीत का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। उसके गले में सोने की चेन, कानों की बालियां आदि जेवरात भी गायब थे। मामले की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई।
योजनाबद्ध तरीके से दिया गया हत्या को अंजाम
गुरप्रीत ने बताया कि उनके मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। आरोपियों ने घर में घुसने से पहले सीसीटीवी की तारें भी काट डाली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात में कई बदमाश शामिल है। उन्होंने पहले ही रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सड़क व कॉलोनी में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है,जिससे बदमाशों तक पहुंचने में कोई अहम सुराग हाथ लग सके।
थाना सिविल लाइन प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के बेटे गुरप्रीत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस गुरप्रीत तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को काबू कर लेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS