फतेहाबाद में प्रशासन की लापरवाही, दूध लेने निकले युवक की गड्ढे में गिरने से मौत

फतेहाबाद। प्रशासन की लापरवाही के चढ़ते बरसात के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत (Death) हो गई। घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर जमा बरसाती पानी के बीच तख्त और बैंच डालकर रोड को ब्लॉक कर दिया और मौके पर एकत्रित होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर वार्ड के पार्षद भी पहुंचे और उन्होंने भी सीधा आरोप जन स्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) पर लगाया कि बजट जारी होने के बावजूद भी जन स्वास्थ्य विभाग ने अपना काम समय पर पूरा नहीं किया और बरसात के इस मौसम में अब सड़क पर पानी एकत्रित होता है और जिसके कारण आज एक युवक की मौत हो गई।
परिवार और पार्षद के अनुसार 25 वर्षीय युवक महेश सोमवार सुबह दूध लेने के लिए घर से निकला था। घर से निकल कर जैसे ही वह अरोडवंश धर्मशाला सड़क पर पहुंचा तो वहां जमा बरसाती पानी से गुजरते हुए अचानक उसका पैर फिसल गया और डूबने से उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और परिवार को सरकार की पॉलिसी के मुताबिक मुआवजा राशि देने का भी आश्वासन दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक दुडाराम राम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। मौके पर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और विधायक के सामने ही पार्षद और उनके साथ मौजूद वार्ड के लोगों ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। मौके पर खूब नारेबाजी हुई बाद में विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डालकर सड़क का निर्माण पूरा करवाया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले में जिस भी विभाग की लापरवाही रही है उसके खिलाफ विधायक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं दूसरी तरफ एसडीएम संजय बिश्नोई ने कहा कि सड़क निर्माण और पाइप लाइन डालने में किस विभाग की क्या लापरवाही रही है इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS