नौंवी कक्षा की छात्रा को डंपर ने कुचला, मौत

नौंवी कक्षा की छात्रा को डंपर ने कुचला, मौत
X
जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन (relatives) उसे निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर बताई। परिजन घायल को रोहतक पीजीआई लेकर चले गए।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। शहर थाना क्षेत्र के कालूपुर चुंगी के पास तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार नौंवी कक्षा की छात्रा को चपेट में ले लिया। हादसे में छात्रा घायल हो गई। राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर बताई। परिजन घायल को रोहतक पीजीआई लेकर चले गए।

जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित कुलदीप निवासी सलीमसर माजरा का हैं।

गांव बैंयापुर की रहने वाली रितू (14) शहर के एक निजी स्कूल की छात्रा था। वह शनिवार को घर से परीक्षा देने के लिए साइकिल पर सोनीपत शहर में आई थी। वह दोपहर को परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी।

इसी दौरान कालूपुर चुंगी के पास एक डंपर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। जहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

पीजीआई में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता के बयान पर आरोपित डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

आरोपित से पूछताछ जारी है : पुलिस

सड़क हादसे में छात्रा के घायल होने की सूचना मिली थी। रोहतक पीजीआई में छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही हैं। -मोहिंद्र सिंह, जांच अधिकारी, शहर थाना।

Tags

Next Story