चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यालय 1:30 बजे तक खुलेंगे

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) के कार्यालय एक जुलाई से 31 जुलाई, 2020 तक प्रात: 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक खुलेगें। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज(Registrant Dr. BR Kamboj) ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 संबंधी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करते हुए लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए केवल एक नंबर गेट ही खुला रहेगा। साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए गेट नंबर चार भी खुलेगा जो प्रवेश के लिए प्रात: 8 बजकर 45 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक खुलेगा और बाहर जाने के लिए दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र व वाहन का गेट पास दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाएगा। हालांकि आगामी आदेश तक विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS