चरखी दादरी : गांव साहुवास के निवर्तमान सरपंच की मंदिर में गोली मारकर हत्या

चरखी दादरी : गांव साहुवास के निवर्तमान सरपंच संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी है। कपूरी पहाड़ी मंदिर में बाइक सवार युवकों ने गोली मारी। मामला गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। करीब 5 साल पहले संदीप के भाई की भी गैंगवार के चलते गोली मारकर की गई हत्या। कासनी गैंग पर हत्या का आरोप लगा था। सूचना के बाद पुलिस ने कपूरी मंदिर में पहुंचकर निरीक्षण किया तथा घटनास्थल से गोली के खोल बरामद किए।
गांव साहुवास के सरपंच संदीप शनिवार को कपूरी पहाड़ी मंदिर में गया था। मंदिर में साफ-सफाई के बाद वह विश्राम करने लगा। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक मंदिर में पहुंचे और संदीप पर अचानक गोली चलानी शुरू कर दी। करीब 7 गोली संदीप को लगी। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल संदीप ने मंदिर परिसर में ही दम तोड़ दिया। मंदिर में उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद डीएसपी बलि सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं से वारदात के बारे में पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में दो युवक नजर आए।
डीएसपी ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं। मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। जिसकी गहनता से जांच की जाएगी।
भाई को घर में घुसकर मारी थी गोली
ज्ञात रहे कि करीब 5 साल पहले संदीप के भाई की भी घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोप कासनी गैंग पर लगा था। जिसमें आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS