सोशल मीडिया पर कार की फोटो देख हैरान हुआ मालिक, पढ़ें पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज, लोहारू
बीती देर रात लोहारू से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुराई गई एक कार राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिली । सोशल मीडिया में दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीर देखी तो कार मालिक हैरान हो गया और इसकी सूचना तुरंत लोहारू पुलिस थाने में दी। बहरहाल लोहारू थाना पुलिस ने कारी चोरी की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल लोहारू में सोशल मीडिया पर लोहारू के नंबरों की एक दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटो वायरल हुई। जब वायरल फोटो की जानकारी कार मालिक दिनेश को मिली तो उसे एक बारगी तो विश्वास नही हुआ, जब उसे बाड़े में जाकर देखा तो उसकी कार मौके से गायब थी। आनन फानन में कार मालिक दिनेश में अपनी कार की चोरी की शिकायत लोहारू पुलिस थाने में दी। जिस पर लोहारू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
इस बारे में कार मालिक दिनेश ने बताया कि सोमवार अल सुबह उसकी कार चोरी हुई है, उसे सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो के बाद ही कार के चोरी की सूचना मिली थी। बाद में पुलिस थाने में शिकायत दी गई और बगड़ के पास पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार का अवलोकन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। ताकि चोर की पहचान हो सके। बहरहाल लोहारू थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर राजस्थान पुलिस भी सड़क दुर्घटना के तहत कार चालक की तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS