यमुनानगर : घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा इनाम

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
जिला उपायुक्त कार्यालय में सड़क सुरक्षा बैठक (meeting) का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों (Road accidents) पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा की समीक्षा की।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को पुलिस विभाग द्वारा एक हजार रुपये का नगद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले से कोई भी पूछताछ नहीं की जाएगी। उन्होंने थाना प्रबंधक यातायात को निर्देश दिए कि वह वाहनों की नियमित जांच करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों पर नियमों के अनुसार कैट वाई एवं बीच में व साइड में निर्धारित रंगों की पट्टिका लगाएं। इसके अलावा हाईवे के साथ लिंक सड़कों पर ब्रेकर अवश्य लगवाए जाएं।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता को बाजारों में सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण को पुलिस के माध्यम से हटवाए जाने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्दी आने से पहले जिला की सड़कों के किनारे खड़े पेड़ों की ट्रिमिंग अवश्य करवाएं। ताकि धुंध के समय लोगों को दुर्घटना होने से बचाया जा सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा बैठक में 61 बिन्दुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, रोडवेज यमुनानगर के जीएम लेखराज, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता ऋषि सचदेवा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रवि ओबराय, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अतुल प्रकाश, यातायात निरीक्षक अजीत सिंह, राज्य सड़क सुरक्षा परिषद हरियाणा के सदस्य सुशील आर्य आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS