गणतंत्र दिवस समारोह की झांकियों में जरिए नजर आएगी विभागों के विकास की तस्वीर

कुरुक्षेत्र : अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की पावन बेला पर विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी इन झांकियों के जरिए विभागों की योजनाओं के साथ-साथ विकास की तस्वीर नजर आएगी। यह झांकियां इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होंगी और राष्ट्रीय पर्व में मुख्य आकर्षण का केन्द्र भी रहेगी।
एडीसी अखिल पिलानी बुधवार को देर सायं एडीसी कार्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले एडीसी अखिल पिलानी ने कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पंचायती राज, आयुष विभाग, उद्योग केन्द्र, एमएसएमई, एमडी शुगर मिल, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों से 26 जनवरी पर झांकियां निकालने पर विस्तार से चर्चा की गई।
एडीसी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व को पूर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष भी कोविड गाइडलाइन्स को जहन में रखकर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाने में झांकियों की अहम भूमिका रहेेगी। इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी बेहद आकर्षक और सुंदर झांकियां तैयार करें और इन झांकियों के माध्यम से विभागों की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में आंकड़ों सहित दर्शाया जाए ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में इन झांकियों के माध्यम से जानकारी मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी झांकियां समय रहते तैयार की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS