सीवरेज व पेयजल लाइन डालते समय जो सड़क व गलियां तोड़ी जाएंगी उन्हें जन स्वास्थ्य विभाग बनाएगा

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत किए जा रहे कार्यों से जिन गांव में सीवरेज व पेयजल लाइन डालते समय सड़क व गलियां तोड़ी जाएंगी उन्हें जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जाएगा । इसके लिए टेंडर में प्रावधान कर दिया गया है। सहकारिता मंत्री विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत सिरसा जिले के गांव गंगा में जलापूर्ति योजना के विस्तार का कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि इस गांव में मल शोधन संयंत्र के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया एक सितंबर तक आमंत्रित की जाएगी तथा उसे 31 दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि गांवों में कार्य के निष्पादन के दौरान ग्रामीणों को कुछ असुविधाओं का सामना अवश्य करना पड़ता है लेकिन कार्य करने के दौरान खंडित की गई सड़कों की मरम्मत का कार्य जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत जिन गांव की आबादी 10000 से अधिक है उनमें पेयजल आपूर्ति 135 लीटर प्रति व्यक्ति और शहरों के समान सीवरेज प्रणाली प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 10,000 से अधिक आबादी वाले 200 गांव हैं जिसमें से 132 गांवों को महाग्राम योजना के तहत सीवरेज व पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए चयन किया गया है। इनमें से 35 गांवों में कार्य चल रहा है। इन गांव में 3 चरणों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS