देश का रेल मंत्रालय एक पर दक्षिणी हरियाणा व राजस्थान में ट्रेनों के ठहराव का कानून अलग-अलग

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
आदर्श रेलवे स्टेशन पर तीन गाडि़यों के ठहराव को लेकर दैनिक रेलयात्री महासंघ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के नाम स्टेशन मास्टर रविंद्र को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन की प्रतियां रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दिल्ली, जयपुर जोन, बीकानेर के उच्च अधिकारी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह को भी भेजी गई। दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12259-60 जो सप्ताह में चार दिन हावड़ा, सियालदह, दुरंतो बीकानेर व गाड़ी संख्या 12323-24 हावड़ा से बाड़मेर सप्ताह में दो दिन चलने वाली तथा जोधपुर-दिल्ली प्रतिदिन गाड़ी संख्या 22481-82 का महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर ठहराव करना चाहिए।
दैनिक रेलयात्री महासंघ ने गाड़ी का ठहराव व भेदभाव को लेकर प्रधानमंत्री, रेलमंत्री को पत्र भेजा। वही एनआर, एनडब्ल्यूआर जोन व रेलवे बोर्ड नई दिल्ली महेंद्रगढ़ के स्टेशन के साथ हमेशा भेदभाव करता आ रहा है। दक्षिण हरियाणा जयपुर जोन में आता है। उसका मुख्य कार्यालय जयपुर राजस्थान में है। इस कार्यालय में अधिकतर उच्च अधिकारी व कर्मचारी राजस्थान राज्य से है। जब कोई भी रेलवे का नया प्रपोजल बनाया जाता है जैसे नई ट्रेन चलाना, ठहराव, विस्तार तथा फेरे बढ़ाने जैसे प्रस्तावों पर राजस्थान को ही प्राथमिकता दी जाती है जोकि महेंद्रगढ़ जिले के लोगों के लिए घोर अन्याय है।
उन्होंने बताया कि अगर एक माह में इन तीन गाडि़यों का महेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं किया तो यहां की जनता रेल लाइन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ शहर के आसपास छोटे-छोटे कई शहर लगते है।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पूरे भारत से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने यहां आवागमन करते है। यहां से कोलकता, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, दिल्ली जैसे शहरों में व्यापारी आवागमन करते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली-रेवाड़ी वाया महेंद्रगढ़, बाड़मेर व जैसलमेर के लिए रेलवे का छोटा रूट पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन तीन गाडि़यों का ठहराव राजस्थान राज्य में तहसील स्तर के छोटे-छोटे स्टेशन पर किया हुआ है लेकिन दक्षिण हरियाणा का बहुत पुराना जिला व आदर्श स्टेशन होने के बाद भी रेलवे के उच्च अधिकारी इस जिले का रेलवे मानचित्र पर नामों निशान मिटाना चाहता हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS