रिश्ते को कर दिया तार-तार, सौतेले पिता ने बेटी के साथ ही कर दिया दुष्कर्म

रिश्ते को कर दिया तार-तार, सौतेले पिता ने बेटी के साथ ही कर दिया दुष्कर्म
X
सौतेला पिता पानीपत की एक फैक्टरी (Factory) में काम करता है। पीडिता के भाई ने बताया कि उसने यह सोचकर बहन को सौतेले पिता के पास छोड़ दिया था वह रोटी (bread) आदि बनाकर देने में पिता की मदद करेगी।

पानीपत। पानीपत के एक गांव में सौतेले पिता अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म (Misdeed) करता रहा। वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच में वह गर्भवती मिली। किशोरी की उम्र करीब 15 वर्ष है और उसकी माता की मौत हो चुकी है।

जबकि सौतेला पिता पानीपत की एक फैक्टरी में काम करता है। पीडिता के भाई ने बताया कि उसने यह सोचकर बहन को सौतेले पिता के पास छोड़ दिया था वह रोटी आदि बनाकर देने में पिता की मदद करेगी।

वही सौतेला पिता किशोरी के साथ पिछले 6 महीने से दुष्कर्म करता रहा था । इधर थाना सेक्टर 29 से महिला जांच अधिकारी सुनीता (Sunita) ने मामले को लेकर पीडि़ता किशोरी का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया है तथा पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज करवाए गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा आरोपित पिता की भी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story