सोनीपत : कार में मिले शव को वासु का नहीं मान रहे परिजन, डेढ़ महीने बाद डीएनए रिपोर्ट में होगा खुलासा

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर
बड़ी गांव के पास जी टी रोड पर जलती कार में मिले शव का बुधवार को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में पोस्टमार्टम (Post mortem) किया गया। पोस्टमार्टम में जलने से मौत (Death) का कारण सामने आया है। गन्नौर पुलिस ने अवशेष को परिजन को सौंप दिए हैं। सोमवार को गन्नौर के गांव बड़ी के पास अंसल निवासी वेस्ट कपड़ा व्यापारी वासु जैन की स्विफ्ट कार जलती मिली थी। कार में एक युवक का पूरी तरह जला शव मिला।
पुलिस की सूचना पर वासु के ताऊ शिवकुमार और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे थे। परिजन ने कार में मिले शव को वासु का मानने से इंकार कर दिया था। खानपुर पीजीआई में बुधवार को डॉक्टरों के पSनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। जांच अधिकारी एएसआई जगदीश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार में मिले युवक की मौत का कारण जलना आया है। हालांकि मांस न होने के कारण अभी स्पष्ट कारण जानने के लिए डीएनए रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। डीएनए रिपोर्ट में ही यह सामने आएगा कि शव कपड़ा व्यापारी वासु जैन का था या किसी अन्य का।
डीएनए रिपोर्ट डेढ़ माह में आएगी
अभी तक व्यापारी वासु जैन के परिजन यही कह रहे हैं कि कार में मिला शव वासु का नहीं है। इस बात की पुष्टि के लिए अब डीएनए टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए डॉक्टरों ने शव की हड्डी ली है। जिसे डीएनए टेस्ट के लिए मधुबन लैब भेजा जाएगा। डीएनए रिपोर्ट करीब डेढ़ माह बाद आएगी।
गन्नौर पुलिस ने अवशेषोंं को वासु के ताऊ व अन्य परिजनों को सौंप दिए हैं। परिजन पहले ही शव को वासु का मानने से इंकार कर चुके हैं। इस पर पुलिस ने कहा कि वासु का होगा तो उसका अंतिम संस्कार बेहतर तरीके से हो सकेगा और यदि किसी अन्य का होगा तो आपके हाथों से पुण्य का कार्य हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS