Sirsa : हटाए गए कर्मियों ने खून से स्वास्थ्य मंत्री विज के नाम लिखा ज्ञापन

सिरसा। आउटसोर्सिंग के तहत स्वास्थ्य विभाग(Health Department) में ठेके पर लगे कर्मचारियों ने हटाने के विरोध स्वरूप लघु सचिवालय (Small secretariat) के समक्ष अर्धनग्न होकर धरना शुरू कर दिया है। हटाए गए इन कर्मचारियों का कहना है कि वह 2018 में ठेका प्रणाली के तहत सिरसा जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में लगे थे। लेकिन 20 अगस्त 2019 को उन्हें बिना किसी कारण ठेकेदार ने हटा दिया।
जोतड़ गांव के विनोद गोदारा के नेतृत्व में बैठे इन कर्मचारियों ने गुरुवार को अपने हाथों से खून निकाल कर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज के नाम खून से एक ज्ञापन लिखा जो एसडीएम सिरसा को सौंपा गया है। जिसमें संबंधित ठेकेदार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की जांच करवाने की मांग करते हुए उन्हें उन्हें नौकरी पर रखने की मांग उठाई है। धरने पर बैठे इन लोगों को कहना है कि नौकरी से हटाने के बाद वह बेरोजगार हो गए हैं और अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
पिछले दिनों जब वे लघु सचिवालय में पुन: नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे तो सिरसा के एसडीएम ने उन्हें बुलाया और ठेकेदार को तुरंत दोबारा ज्वाइन कराने के लिए कहा ठेकेदार ने एसडीएम के कहने पर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया और जब वे 13 जून को ज्वाइन करने गए तो उन्हें ज्वाइन करने की बजाय उनका नियुक्ति पत्र कैंसिल कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS