लूटेरों ने कैँटर के आगे लगा दी आल्टो, फिर चालक से लूटे 14 लाख

लूटेरों ने कैँटर के आगे लगा दी आल्टो, फिर चालक से लूटे 14 लाख
X
इंस्पेक्टर यशदीप सिंह (Yashdeep singh) ने बताया कि कैंटर ड्राइवर जगाधरी से मंडावाला जा रहा था। ड्राइवर के पास दीपावली से लेकर अब तक कि स्क्रैप की लगभग 14 लाख रुपये पेमंट थी।

पंचकूला के रायपुर रानी के नजदीक लगते गाँव गढ़ी कोटाहा के नजदीक तीन आल्टो सवार युवकों के द्वारा 14 लाख की लूट (robbery) की वारदात को अंजाम दिया गया है। रायपुर रानी थाना प्रभारी इस्पेक्टर यशदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लूट की वारदात की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

इंस्पेक्टर यशदीप सिंह ने बताया कि कैंटर ड्राइवर जगाधरी से मंडावाला जा रहा था। ड्राइवर के पास दीपावली से लेकर अब तक कि स्क्रैप की लगभग 14 लाख रुपये पेमंट थी। केंटर ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जब वह गढ़ी कोटाहा गांव के नजदीक पहुचा तो एक आल्टो गाड़ी ने उसको ओवरटेक कर रोक लिए।

आल्टो कार में 3 युवक थे जिनमें से दो के हाथ मे रिवाल्वर थी उन्होंने कैंटर में चढ़कर उससे पैसे लूट लिए। पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक़ कर रही है।

Tags

Next Story