हरियाणा विधानसभा के मानसून-सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष ने तैयार की रणनीति

हरियाणा विधानसभा के मानसून-सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष ने तैयार की रणनीति
X
मुख्य विपक्ष कांग्रेस की ओर से सत्र के ठीक एक दिन पहले विधायक दल की बैठक बुला ली गई है। दूसरी तरफ सत्तापक्ष के नेताओं का भी दावा है कि वे विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में ही नहीं बल्कि सत्तापक्ष और विपक्ष के सियासी दिग्गजों ने भी तैयारी कर ली है। दूसरी तरफ राज्य सरकार के कई महकमों में भी अफसर व कर्मचारी सत्र को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। विधानसभा में लगने वाले प्रश्नों और उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कईं विभाग तैयारी में जुटे हुए हैं। राज्य सरकार के अहम महकमों शिक्षा, वित्त विभाग, पुलिस और सूचना एवं जनसंपर्क, स्वास्थ्य, नगर निकाय निदेशालय लगने वाले संभावित प्रश्नों का विस्तार से जवाब देने की तैयारी में हैं। दूसरी ओर मुख्य विपक्ष कांग्रेस की ओर से सत्र के ठीक एक दिन पहले विधायक दल की बैठक बुला ली गई है। दूसरी तरफ सत्तापक्ष के नेताओं का भी दावा है कि वे विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कांग्रेस की ओऱ से जहां नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्र से पहले को विधायक दल की बैठक बुला ली है। जिसमें विपक्षी विधायक सत्र को लेकर खास तैयार में जुटे हुए हैं। नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बाकी नेताओं का कहना है कि तीन कृषि बिलों को लेकर सरकार किसानों के हितों व धरने को अनदेखा कर रही है। बाकी भी कानून व्यववस्था सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा।

दूसरी तरफ गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि विपक्ष के पास में मुद्दे ही नहीं है, अगर विधानसभा के अंदर सार्थक बहस, विकास के मुद्दों पर बात हो इस पर सत्तापक्ष पूरी तरह से जवाब देने के लिए तैयार है। लेकिन हाल ही में लोगों ने लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का नकारात्मक रवैया दैखा है। इसी तरह से शिक्षा मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में विपक्ष को कितना वक्त दिया और हमारे कार्यकाल में विपक्ष को रिकार्ड समय दिया गया, इस बात को विपक्ष भी मानता है। दरअसल विपक्ष की ओर से मुद्दों को लेकर कोई तैयारी नहीं होती बल्कि हाउस का वक्त जाया करने की परंपरा गलत है। लोकतंत्र में विपक्ष का रोल बेहद ही अहम है लेकिन इस बात को पूरी तरह से समझना होगा।

कोरोना की चुनौती को ध्यान में रखते हुए रहेगा सीटिंग प्लान

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि दो लहरों में सावधानी और तीसरी आशंका को ध्यान में रखते हुए हम पूरे उपाय करने जा रहे हैं। कोविड की गाइड लाइंस का पूरी तरह से पालन होगा विधानसभा में विधायकों को कहां कहां बैठाना है, इसके लिए होमवर्क लगभग पूरा हो गया हैं। विधानसभा "मानसून-सत्र इस बार भी बेहद छोटा चलेगा, इस तरह की चर्चा बीएसी की मीटिंग से पहले ही होने लगी है। उसके बावजूद कोविड संक्रमण व चुनौती का ख्याल रखते हुए सोशल-डिस्टेसिंग का पालन करते हुए विधायकों को उचित दूरी के साथ में बैठाने की व्यवस्था की जा रही है। सीटिंग प्लान पूरी तरह से बदला हुआ रहेगा। पहले भी हालांकि विधानसभा स्पीकर कोविड गाइड लाइंस के हिसाब से सत्र चला चुके हैं। जिसमें दो माननीयों को बैठाने की व्यवस्था पहले होती थी लेकिन पिछली बार एक ही विधायक को एक बैंच पर बैठाया था।दर्शक दीर्घा का उपयोग भी विधायकों के लिए पिछली बार किया किया गया था। इस बार भी विशेष परिवर्तन के साथ में विधानसभा की कार्रवाई चलेगी।

Tags

Next Story