आईटीआई में दाखिलों का शेड्यूल अब तक तय नहीं, पर विभाग ने वेबसाइट पर मांग रखे रजिस्ट्रेशन

आईटीआई में दाखिलों का शेड्यूल अब तक तय नहीं, पर विभाग ने वेबसाइट पर मांग रखे रजिस्ट्रेशन
X

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए अब तक आवेदन नहीं निकाले गए हैं, लेकिन ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि तय कर दी गई है। एक अगस्त से पहले-पहले जो विद्यार्थी आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं, वह आईटीआई हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इतना ही नहीं, वेबसाइट पर इच्छुक विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने के भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है और लंबे समय से शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान बंद ही चले आ रहे हैं। इस महामारी के कारण दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं तक इस बार नहीं हो सकी हैं। इस कारण इनके परिणाम निकालने में भी अब तक देरी हो रही है। आईटीआई में दाखिले दसवीं की मेरिट के आधार पर होते हैं और इससे ऊपर शिक्षित युवा यदि आवेदन करता है तो उसके ऊपर की कक्षाओं के आधार पर अतिरिक्त नंबर मेरिट में जोड़े जाते हैं, लेकिन अब तक दाखिला प्रक्रिया ठीक प्रकार से चालू नहीं हो पाई है। दूसरी ओर से आईटीआई में दाखिलों के लिए विभाग ने अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. आईटीआईएचआरवाई.कॉम पर ऑनलाइन आवेदन भी मांग लिए हैं। विभाग की इस वेबसाइट पर फिलहाल दाखिला के इच्छुक विद्यार्थियों को पंजीकरण का अवसर दिया गया है। साथ ही उन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेज कराने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

जिला महेंद्रगढ़ में हैं नौ सरकारी आईटीआई : जिला महेंद्रगढ़ में इस समय नौ सरकारी आईटीआई चल रही हैं, जिनमें नारनौल में गर्ल्स एवं ब्वॉय, महेंद्रगढ़ में गर्ल्स एवं ब्वॉय के अलावा शहबाजपुर, सुजापुर, डेरोली अहीर, मालड़ा बास एवं भोजावास की आईटीआई शामिल हैं। इनमें करीब 2200-2300 सीटें निर्धारित हैं, जिन पर दाखिला लेकर युवा संबंधित ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकेंगे।

16 प्राइवेट आईटीआई संस्थान भी चल रहे: जिले में उपरोक्त नौ सरकारी आईटीआई के अलावा 16 प्राइवेट आईटीआई भी खुली हुई हैं। दोनों ही संस्थाओं में दाखिला प्रक्रिया एकसाथ एकसमान रूप से चलती है। जो विद्यार्थी जहां दाखिला लेना चाहे, वहां मेरिट एवं काउंसलिंग के आधार के पर उसे दाखिला दिया जाता है।

दो आईटीआई का भवन बनकर है तैयार : जिले में उपरोक्त नौ सरकारी आईटीआई के अलावा दो आईटीआई के भवन बनकर तैयार हैं, केवल इन्हें आईटीआई विभाग द्वारा टेकओवर किए जाने हैं। इनमें सतनाली एवं सेहलंग शामिल हैं, जहां सरकार नई आईटीआई खोलने जा रही है। दोनों ही जगहों पर भवन तैयार हो चुके हैं और निरीक्षण उपरांत कुछ कमियों को दूर करने उपरांत इन्हें अधिग्रहण कर लिया जाएगा।

मांगें गए हैं यह दस्तावेज : आईटीआई में दाखिलों के लिए विद्यार्थी के पास दसवीं पास, चरित्र प्रमाण पत्र, हरियाणा मूल निवास, फैमिली आईडी, जाति प्रमाण पत्र, इनकम प्रमाण पत्र, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर तथा दो फोटो आदि होने अनिवार्य किए गए हैं। वर्तमान में किए जा रहे पंजीकरण के चलते इच्छुक विद्यार्थी के पास ई-मेल आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा फैमिली आईडी होना अनिवार्य किया गया है।

वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण एक अगस्त से पहले कराने को कहा गया

नारनौल आईटीआई के प्राचार्य रवींद्र कुमार एवं अनुदेशक सुनील यादव ने बताया कि अब तक दाखिलों का कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है और न ही कोई आवश्यक दिशा-निर्देश मिले हैं। फिलहाल केवल विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण एक अगस्त से पहले कराने को कहा गया है। निकट भविष्य में जैसी गाइडलाइन प्राप्त होंगी, उसे सार्वजनिक तौर पर प्रकाशित किया जाएगा।

Tags

Next Story