लकड़ावाली में हुई हत्या का पर्दाफाश : बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, पुलिस ने पकड़ा

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
जिला के गांव लकड़ावाली में हुई हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी कोई और नहीं बल्कि बेटा ही निकला। उल्लेखनीय है कि बीती 26 सितम्बर की रात्रि को घर के आंगन में सो रहे हरमेल सिंह की कस्सी से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों ने विभिन्न ऐंगल से जांच कर महत्व पूर्ण सुराग जुटाए और सुरागों के आधार पर हत्या आरोपी मृतक के बेटे जगदीप सिंह पुत्र हरमेल सिंह निवासी लकड़ावाली को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया की करीब 3 माह पूर्व मृत्क हरमेल सिंह व उसके बेटे जगदीप सिंह का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और जगदीप सिंह करीब 3 माह से घर से बाहर रहा था और इसी दौरान ट्रकों पर ड्राईवरी करता रहा। पिछले करीब 5/7 दिन से वो गांव लकड़ावाली में ही अपनी मौसी के पास ठहरा हुआ था और बीती 25 सितम्बर की रात्रि को मौका पाकर उसने घर में सो रहे अपने पिता हरमेल सिंह की कस्सी से वार करके उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए हत्या आरोपी जगदीप सिंह को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार(कस्सी) बरामद की जाएगी और इस घटना के सम्बंध में विस्तार से पूछताछ कि जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS