डीएस ढेसी का रुतबा, अब सीएम के मुख्य प्रधान सचिव पद पर दमदार एंट्री

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़। पूर्व मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए और अब हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) चेयरमैन की कुर्सी संभाल रहे डीएस ढेसी (DS Dhesi) ने बीती रात आयोग से इस्तीफा देकर सोमवार दोपहर बाद बतौर चीफ पीएस सीएम पदभार संभाल लिया है।
सूबे के मुख्यमंत्री के साथ में लंबे समय तक बतौर मुख्य सचिव काम करने वाले दीपेंद्र ढेसी के नाम पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगाने का काम किया है। पहली बार एसा हुआ है कि चीफ पीएस सीएम का पद सृजित कर नियुक्ति की गई है। अब से पहले मुख्य सचिव (Chief Secretary) रह चुके ढ़ेसी पीएस सीएम पद की जिम्मा संभालने से पहले उनके रुतबे के हिसाब से सरकार ने विचार मंथन के बाद में चीफ पीएससीएम पद पर उनकी नियुक्ति की है।
सोमवार को दोपहर बाद में ढ़ेसी ने कुर्सी संभाल ली है। इसके साथ ही उनके आफिस में बधाई देने व मिलने वाले अफसरों का भी तांता लगा रहा। साफ सुथरी छवि और विवादों से दूर रहे ढ़ेसी हरियाणा में बतौर मुख्य सचिव रह चुके डीएस ढ़ेसी की विनम्र अफसर, साफ सुथरी छवि, नियमित तौर पर आफिस में बैठकर फाइलें निपटाने के लिए जाने जाते हैं।
दमदार एंट्री को लेकर सभी हैरान
राज्य के सीएम ने तमाम नामों और कयासों पर विराम लगाते हुए डीएस ढ़ेसी के नाम पर मुहर लगा दी। जिसके बाद में सत्ता के गलियारों, अफसरशाही में सभी हैरान हैं। हालांकि पड़ोसी राज्य पंजाब में इस तरह का प्रयोग हो चुका है। जिसको लेकर दो तीन दिनों से इस तरह की ताजपोशी की बात चल रही थीं। इस क्रम में शनिवार और रविवार को दिनभर हलचल बनी रही।
अंत में हरियाणा सरकार ने ढेसी के लिए मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (मुख्य प्रधान सचिव) का पद सृजन करने का फैसला लेते हुए उस पर तुरंत ही मुहर लगाने का काम किया। इतना ही नहीं एक दिन पहले उन्होंने एचईआरसी से इस्तीफा दिया और सोमवार को उनकी नियुक्ति का पत्र भी जारी कर दिया गया।
पत्र जारी होते ही ढेसी ने कुर्सी संभाल ली।यहां पर यह भी याद रहे कि इस समय राजेश खुल्लर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पीएस सीएम बने हुए हैं। जिनको विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के तौर पर डेपूटेशन पर भेजा जा रहा है। 24 अक्टूबर के आसपास उनकी रवानगी की तैयारी भी हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS