दर्दनाक हादसा : स्कूल जा रही शिक्षिका को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

रोहतक जिले के सीखरखास गांव की शिक्षिका की हाईवे पर कार की टक्कर लगने से मौत हो गई। महम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे के बाद उसके गांव और स्कूल में शोक ही लहर दौड़ गई। बैग में कागजों के आधार ही उसकी शिनाख्त हुई। सूचना मिलने पर स्कूल स्टाफ और परिजन मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय शिक्षिका दिनेश कुमारी गांव भैणी महाराजपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे पढ़ाती थीं। सामान्य दिनों की भांति दिनेश कुमारी अपनी स्कूटी से स्कूल के लिए निकली थी जब हाईवे पर पहुंची तो तेज गति से आ रही अज्ञात कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी वह दोपहिया वाहन से दूर सड़क पर जा गिरी। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनेश कुमारी के पति परमेंद्र कुमार भैणी भैरों के स्कूल में बतौर पीटीआइ कार्यरत है। परमेंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी रह चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS