Jind : दाेस्तों को मैसेज भेजकर कपड़ा व्यवसायी ने रानी तालाब में लगा दी छलांग

हरिभूमि न्यूज : जींद
विद्यापीठ मार्ग पर रेडीमेट कपड़ों का काम करने वाले व्यवसायी ने दोस्तों व जानकारों को मैसेज कर रानी तालाब में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। परिजनों ने बताया मृतक मानसिक रूप से परेशान था। वहीं शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अर्बन एस्टेट हिसार निवासी सुनील (38) स्थानीय स्कीम नम्बर छह में किराए पर मकान लेकर बच्चों समेत रह रहा था। सुनील विद्यापीठ मार्ग पर रेडीमेट कपड़े की दुकान चलाता था। गत 14 अगस्त देर रात को सुनील ने रानी तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का रात को उस समय पता चला जब आत्महत्या करने से पूर्व सुनील ने अपने मोबाइल फोन से दोस्तों तथा जानकारों को मैसेज किए। मैसेज मिलते ही जानकार व परिजन रानी तालाब पर पहुंच गए तो उसकी स्कूटी रानी तालाब पर खड़ी मिली और उस पर मोबाइल फोन भी रखा मिला। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से रानी तालाब में तलाशी अभियान चलाया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुनील का शव बरामद हुआ।
मृतक के भाई जयप्रकाश ने बताया कि सुनील पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। देर रात को वह स्कूटी लेकर घर से निकल गया और उसने फोन से मैसेज भेजकर सुसाइड के बारे में बताया था। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस रात को मौके पर पहुंच गई थी। मृतक रेडीमेट कपड़े का कारोबार करता था, परिजनों ने उसे मानसिक रूप से परेशान बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS