Yamunanagar : चोरों ने ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की एटीएम मशीन तोड़ी

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
बिलासपुर की भारद्वाज मार्केट स्थित ओबीसी बैंक के बाहर लगे एटीएम मशीन (ATM Machine) को बीती रात चोरों ने तोड़ने का असफल प्रयास किया। गनीमत यह रही कि एटीएम मशीन से पैसे चोरी होने से बच गए। जिस समय आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय एटीएम मशीन में करीब सात लाख रुपये थे। पुलिस ने बैंक के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर की भारद्वाज मार्केट स्थित ओबीसी बैंक के कर्मचारी गत बृहस्पतिवार की देर शाम एटीएम को ताला लगाकर चले गए थे। शुक्रवार सुबह बैंक के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत बैंक के शाखा प्रबंधक पवन कुमार व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान बिलासपुर के एसडीएम विनेश कुमार ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। मौके पर शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि रोजाना एटीएम में निश्चित राशि डाली जाती है। बृहस्पतिवार को एटीएम में पांच लाख रुपये डाले गए थे। चूंकि एटीएम में पैसे भी जमा होते हैं, इसलिए एटीएम में देर शाम तक करीब सात लाख 77 हजार रुपये की राशि एकत्रित हो गई थी। उन्होंने बताया कि सिस्टम को चैक करने पर पता चला है कि बीती रात लगभग आठ बजकर 52 मिनट पर लास्ट ट्राजेंक्शन हुई है। उसके बाद एटीएम को ताला लगा दिया गया था। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि एटीएम में पैसे सुरक्षित बच गए।
सीसीटीवी की खंगाली फुटेज
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने से पता चला है कि रात 11 बजकर 11 मिनट पर एक युवक एटीएम के शटर को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ। इस दौरान अंदर प्रवेश करते समय युवक ने अपने मुंह पर लपटे हुए रूमाल को सही किया। इसके पश्चात युवक ने मुंह को नीचे कर डंडे से एटीएम के अंदर लगे कैमरे को तोड़ दिया। इसके बाद कैमरा पूरी तरह बंद हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश शुरु कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS