लिफ्ट लेकर गाड़ी छीनी, चालक को छोड़ दिया दिल्ली

लिफ्ट लेकर गाड़ी छीनी, चालक को छोड़ दिया दिल्ली
X
वारदात मोखरा निवासी अनिल (Anil) के साथ हुई है। जानकारी के अनुसार, अनिल अपने दोस्त रिठाल के निवासी अंकित की स्विफ्ट (Swift) डिजायर कार लेकर किसी काम के सिलसिले में रोहतक से दिल्ली जा रहा था।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। रात के समय अंजान लोगों को लिफ्ट देना मोखरा (रोहतक) के निवासी एक युवक को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने गन पॉइंट पर युवक से कार छीन ली और उसे दिल्ली की आजादपुर मंडी के पास छोड़ दिया। मामला हरियाणा (Haryana) और दिल्ली पुलिस के संज्ञान में आ चुका है, लेकिन दोपहर तक इस संबंध में केस दर्ज नहीं हो सका था।

वारदात मोखरा निवासी अनिल के साथ हुई है। जानकारी के अनुसार, अनिल अपने दोस्त रिठाल के निवासी अंकित की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर किसी काम के सिलसिले में रोहतक से दिल्ली जा रहा था। रात को रोहतक में तीन युवकों ने उसे इशारा देकर रुकवाया और लिफ्ट (lift) मांग ली। अनिल ने उनको कार में बैठा लिया। जब रोहद टोल प्लाजा के निकट पहुंचे तो युवकों ने उस पर पिस्तौल लगा दी।

इसके बाद उनमें से एक युवक ने कार चलानी शुरू कर दी। दिल्ली की आजादपुर मंडी के नजदीक अनिल को उतारकर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद अनिल ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। रात को यह सूचना हरियाला पुलिस को भी मिली। रविवार दोपहर तक इस संबंध में आसौदा थाने में केस दर्ज नहीं हो पाया था। दरअसल, अभी पुलिस के पास लिखित में शिकायत नहीं पहुंची है।

इसके अलावा वारदात स्थल को लेकर भी संशय बना हुआ है। आसौदा थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि रात को सूचना जरूर मिली थी, लेकिन वारदात शायद दिल्ली में हुई है। बाकी कार चालक ने भी लिखित में कोई शिकायत अभी नहीं दी है। यदि यहां से गाड़ी छीनी गई होगी तो कार्रवाई जरूर करेंगे।


Tags

Next Story