पीएम ने जिस गांव के किसान से की थी विकास की बात, उसी की पंचायत ने की निंदा

पीएम ने जिस गांव के किसान से की थी विकास की बात, उसी की पंचायत ने की निंदा
X
नाढोड़ी के किसान हरिसिंह गोदारा ने प्रधानमंत्री के साथ हुई वार्तालाप में बागवानी से संबंधित आय बढ़ने और संयुक्त परिवार दोबारा एक साथ रहकर खेती करने पर चर्चा हुई थी।

हरिभूमि न्यूज. भूना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव नाढोड़ी के किसान से बातचीत करके देश को गुमराह करने पर ग्राम पंचायत नाढोडी ने निंदा प्रस्ताव पास किया है। सोमवार को गांव नाढोड़ी के किसानों की किसान-संवाद पंचायत शनि देव मंदिर पार्क में हुई।

इसमें कामरेड रामस्वरूप ढाणी गोपाल, रताथेह के पूर्व सरपंच कामरेड जगतार सिंह तथा कांग्रेस के रमेश कुमार डांगरा ने भाग लिया। बैठक में एकमत से प्रस्ताव पास करते हुए कहा कि कृषि संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव नाढोड़ी के किसान से की गई बात में देश को बगलाया गया था। उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून तुरंत प्रभाव से रद्द हो और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जानी चाहिए।

हालांकि नाढोड़ी के किसान हरिसिंह गोदारा ने प्रधानमंत्री के साथ हुई वार्तालाप में बागवानी से संबंधित आय बढ़ने और संयुक्त परिवार दोबारा एक साथ रहकर खेती करने पर चर्चा हुई थी। किसान संगठनों ने सोमवार को नाढोड़ी में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर दिल्ली में आंदोलन पर बैठे किसानों को राशन व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर हजारों रुपए चंदा एकत्रित किया गया।

इस मौके पर सरपंच सुमित कुमार, जगदीशचंद्र सेक्टरी, कृष्णलाल कड़वासरा, भूप सिंह फौजी, भजनलाल, अनिल कुमार सुथार, कृपाराम, सुभाष चंद्र, ओमप्रकाश, मक्खन लाल, अनिल कुमार, सुरजीत सिंह, मांगेराम, भाल सिंह, भूप सिंह, चंद्रभान, राधेश्याम, रामनिवास, राजेंद्र सिंह, आत्माराम, सुनील कुमार, गुरुदयाल डेलू, गगल धारनियां, हनुमान सिंह, महेंद्र सिंह, संदीप सिगड़, मक्खन डेलू, रामकुमार तथा रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।


Tags

Next Story