ITI Admission 2021 : आईटीआई में दाखिले के लिए विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, 16 सितंबर से आनलाइन आवेदन

हरिभूमि न्यूज : कैथल
प्रदेश के राजकीय व प्राइवेट आईटीआई में दाखिला Admission लेने के लिए अब विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दाखिले के लिए विभागीय पोर्टल पर 16 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन फार्म अपलोड किए जा सकेंगे। इसके बाद मैरिट सूची का आगामी शेडयूल जारी किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इस बार कोविड-19 के चलते जहां बोर्ड द्वारा दसवीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। जिले में दसवीं के 17896 विद्यार्थी पास हैं तो वहीं 12वीं के 13592 विद्यार्थी हैं।
आंकड़ों के अनुसार जिले में 9 राजकीय और 10 प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इनमें प्रतिवर्ष करीब सात हजार विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाता है। ऐसे में बोर्ड द्वारा सभी विद्यार्थी पास किए जाने से करीब 30 हजार में से 20 हजार विद्यार्थियों का आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करना सहज नजर आ रहा है। ऐसे में स्पष्ट है कि सीट कम और विद्यार्थी अधिक होने के कारण दाखिला प्रक्रिया के लिए पूरजोर प्रयास करने होंगे तथा कम अंकों वाले विद्यार्थियों के लिए राजकीय आईटीआई में दाखिले की राह आसान नहीं होगी।
हर साल की भांति इस बार भी विद्यार्थियों के दाखिले का मुख्य फोक्स राजकीय आईटीआई और महिला आईटीआई कैथल ही रहेंगे। विद्यार्थियों को आधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण और ज्यादा संख्या में कैंपस प्लेसमेंट होने के कारण यहां दाखिले के लिए मैरिट लिस्ट ऊंची जाती है। कैथल के राजकीय आईटीआई में करीब 1200 विद्यार्थियों तथा महिला आईटीआई में करीब 300 छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है।
इसलिए है आईटीआई के प्रति रुझान : आईटीआई में एक या दो साल में कोर्स पूरा हो जाता है। सरकारी आईटीआई में फीस नाममात्र है, जबकि लड़कियों की फीस पूरी तरह माफ है। अधिकतर विद्यार्थियों को गृह जिले में ही एक साल के लिए अप्रेंटिस मिल जाती है। इस दौरान उन्हें करीब सात हजार रुपए भत्ता भी दिया जाता है। रेलवे ने सभी पदों के लिए आईटीआई को अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा सेना में विभिन्न सरकारी पदों पर आईटीआई कोर्सों की मांग होती है। 10वीं के बाद दो साल की आईटीआई करने के बाद हिंदी या अंग्रेजी की परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी को 12वीं के समक्ष माना जाता है।
आईटीआई के जिला जिला नोडल अधिकारी एवं राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि विभाग द्वारा दाखिले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आईटीआई में दाखिले के लिए 16 से लेकर 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार विद्यार्थियों का रुझान आईटीआई की ओर अधिक होगा। कौशल प्रशिक्षण हासिल कर विद्यार्थी एक या दो साल में सरकारी व गैर सरकार विभागाें में नौकरी हासिल कर सकते हैँ।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी : दसवीं की मार्कसीट, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक खाता की प्रति,रंगीन फोटो, आधार कार्ड, फैमिली आईडी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS