जींद : पत्नी ने ही योजना बना पति को भेजा था हत्यारों के पास

हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव रधाना निवासी सुरेश को उसकी शातिर पत्नी सुनीता ने योजना बनाकर गुरुग्राम (Gurugram) से गांव डूमरखा कलां निवासी सुखबीर उर्फ सूखा के ढाबे पर भेजा था। सुनीता ने अपने प्रेमी सुखबीर को अपने मंसूबों के बारे में भी बता दिया था और साथ ही सुरेश की हत्या (Killing) का तानाबाना बुन लिया गया था।
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपित सुखबीर को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। जबकि पति की हत्या में शामिल आरोपित सुनीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपित मनोज ठेकेदार की धर पकड़ के लिए गुरुग्राम पुलिस ने नरवाना में डेरा डाला हुआ है। उधर, पीजीआई रोहतक में मृतक सुरेश के डीएनए सैंपल लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पिता की हत्या तथा मां के सलाखों के पीछे होने के चलते उनके पांच वर्षीय बेटे को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का ताना बाना बुना
गांव रधाना निवासी मृतक सुरेश को उसकी पत्नी सुनीता के गांव डूमरखा कलां निवासी सुखबीर उर्फ सूखा के साथ अवैध संबंधों की जानकारी थी। जिसके चलते घर में कलह भी रहती थी, सुनीता ने अपने प्रेमी सुखबीर के साथ मिलकर सुरेश की हत्या का ताना बाना बुना। उसी योजना के अनुसार 12 अप्रैल को सुनीता ने अपने पति सुरेश को सुखबीर के पास ढाबे पर भेजा था। सुरेश को कहा गया था कि काम धंधा जमाने में सुखबीर उसकी सहायता करेगा। साथ ही सुखबीर को बताया था कि अगर सुरेश को ठिकाने नहीं लगाया गया तो सुरेश उसकी हत्या कर देगा। रात को पहले सुरेश को शराब पिलाई गई, फिर सुखबीर ने अपने दोस्त शराब ठेकेदार मनोज को बुला सुरेश की गोलियां मारकर हत्या कर दी और शव को ढाबे के निकट ही दबा दिया।
शव का डीएनए टेस्ट, पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
मृतक सुरेश का शव गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के लगभग चार माह बाद सुखबीर के ढाबे के निकट से चार सितम्बर को जमीन से खोदकर निकाला था। शव पूरी तरह गल व सड़ चुका था, केवल कपड़े के अवशेष तथा कंकाल ही बचे थे। शव पिछले दो दिनों से पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक में रखा हुआ था। रविवार को मृतक का डीएनए लिया गया और फिर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जिसका शाम को गांव रधाना में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आरोपित पांच दिन के रिमांड पर, पत्नी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
गुरुग्राम पुलिस ने सुरेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुखबीर को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। जबकि रविवार शाम को मृतक की पत्नी सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे आरोपित मनोज ठेकेदार की धर पकड़ के लिए गुरुग्राम पुलिस ने नरवाना में डेरा डाला हुआ है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से मृतक की गाड़ी, मोबाइल, हत्या में प्रयोग किया गया असलहा, तीसरे आरोपित मनोज ठेकेदार के बारे में जानकारी जुटाएगी। साथ ही पुलिस ने बंधक के अलावा, अपहरण, हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने, शस्त्र अधिनियम, सहयोग करने समेत अन्य धाराएं भी आरोपितों के खिलाफ जोड़ दी है।
गुरुग्राम सेक्टर पांच थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित को अदालत से पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। हत्या की साजिश में शामिल रही मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरे आरोपित की धर पकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS