बहादुरगढ़ में कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू, जीव प्रेमियों ने किया विराेध

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
गार्डियन ऑफ एंजेल्स ट्रस्ट की ओर से कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू कर दिया गया है। ट्रस्ट के संस्थापक हरिकिशन मंगले के अनुसार, नगर परिषद ने उनको कुत्तों की नसबंदी करने का ठेका दिया है।
कुत्तों को पकड़ने, ऑप्रेशन करने, देखरेख करने और वापस छोड़ने की व्यवस्था संस्था की ओर से की जा रही है। लोगों को कुत्तों की नसबंदी के लाभ बताए जा रहे हैं। उधर, जीव प्रेमियों की इस मुहिम के प्रति राय अलग है। जीव प्रेमी सोनू का कहना है कि घटते जंगलों के कारण जीवाें की संख्या लगातार घट रही है। जो जीव इंसान के साथ रहना सीख गए हैं, वे ही बढ़ रहे हैं। नसबंदी करना एकमात्र उपाय तो नहीं है। अगर किसी जीव के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है तो कोई सही और उचित रास्ता निकालना चाहिए।
बता दें बहादुरगढ़ में कई कॉलोनियों में लावारिस कुत्ताें के काटने के मामले बढ़ गए है। लोग नगर परिषद से कुत्तों को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर अब नगर परिषद ने कुत्तों की नसबंदी करने का ठेका दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS