Rewari : ढाबे पर काम करने वाले करिंदे की रॉड मार कर हत्या

Rewari : ढाबे पर काम करने वाले करिंदे की रॉड मार कर हत्या
X
कालड़ावास निवसी करीब 53 वर्षीय ओमप्रकाश हाईवे पर नेचाना कट पर स्थित ढाबा पर पिछले करीब एक साल से कार्य करता था। रोजाना की तरह एक अन्य युवक व ओमप्रकाश सोमवार रात को ढाबा पर ठहरे थे। सुबह ढाबा पर आए लोगों ने देखा कि खून से लथपथ एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की, जिसकी पहचान कालड़ावास निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित रूध गांव के समीप नैचाना कट पर एक ढाबा पर नौकरी करने वाले कालड़ावास निवासी करीब 53 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार रात को सिर में रॉड मार कर हत्या कर दी। सूचना के बाद सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रात को ढाबा पर मृतक के अलावा एक व्यक्ति और था, लेकिन वह फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार कालड़ावास निवसी करीब 53 वर्षीय ओमप्रकाश हाईवे पर नेचाना कट पर स्थित ढाबा पर पिछले करीब एक साल से कार्य करता था। रोजाना की तरह एक अन्य युवक व ओमप्रकाश सोमवार रात को ढाबा पर ठहरे थे। सुबह ढाबा पर आए लोगों ने देखा कि खून से लथपथ एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की, जिसकी पहचान कालड़ावास निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई।

सिर व मुंह पर चोट के निशान

पुलिस के अनुसार मृतक के सिर व मुंह पर चोट के निशान पाए गए है। बताया जा रहा है कि सिर में रॉड मारकर हत्या ककी वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा ढाबा पर कुछ सामान भी बिखरा हुआ मिला है।

Tags

Next Story