मजदूर इंतजार करते रह गए, मुंशी वेतन के रुपये उड़ा ले गए, पढ़ें पूरा मामला

मजदूर इंतजार करते रह गए, मुंशी वेतन के रुपये उड़ा ले गए, पढ़ें पूरा मामला
X
मामला गांव बादली स्थित एक ईंट भट्ठे का है। भट्ठे के दो मुंशी व एक अन्य कर्मी स्कूटी व तीन लाख रुपये लेकर गायब हैं। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

मजदूरों ने महीनेभर मेहनत की। महीना पूरा हुआ तो मेहनताने का इंतजार करने लगे और जब वेतन मिलने का दिन आया तो मुंशी उनके हक के रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। अब मजदूरों को वेतन का इंतजार बरकरार है और मुंशी फरार हैं। मामला गांव बादली स्थित एक ईंट भट्ठे का है। भट्ठे के दो मुंशी व एक अन्य कर्मी स्कूटी व तीन लाख रुपये लेकर गायब हैं। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

दरअसल, मेरठ के निवासी प्रशांत चौधरी ने बादली में ईंट-भट्ठा लगा रखा है। काफी मजदूर यहां काम करते हैं। देखरेख के लिए यूपी के ही निवासी बृजेश व राजेंद्र को मुंशी के तौर पर नौकरी पर रखा था। बकौल प्रशांत, उसने चार फरवरी को मुंशी बृजेश के पास कॉल की। उससे कहा कि पांच फरवरी को मजदूरों को वेतन देना है। इस पर बृजेश ने कहा कि उसके पास ईंटों के लगभग तीन लाख रुपये हैं। बृजेश को कहा कि शनिवार को समय पर आ जाना, मजदूरों को वेतन बांट देंगे।

इधर, मजदूर भी वेतन मिलने का इंतजार करने लगे और वह (प्रशांत) भी भट्ठे पर आ गया, लेकिन दोनों मुंशी नहीं आए। काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन फिर भी नहीं आए। इसके बाद कॉल की तो रिसीव नहीं हुई। पता चला कि दोनों तीन लाख रुपये और स्कूटी लेकर गायब हैं। भट्ठे का एक कर्मचारी शिव का भी कुछ अता-पता नहीं हैं। संभवत: उसका भी वारदात में हाथ हो सकता है। जब काफी तलाशने के बाद पता नहीं चला तो प्रशांत ने पुलिस को सूचना दी। बादली थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को तलाशा जा रहा है।

Tags

Next Story