युवक ने पहले फेसबुक पर आकर लाइव फांसी लगाने का किया प्रयास, परिजनों ने बचाया लेकिन आज फिर झूल गया

उकलाना मंडी: त्रिवेणी विहार में रहने वाले युवक पवन कुमार ने फेसबुक (Facebook) को लाइव कर सुबह चार बजे अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक पवन के चचेरे भाई चंद्रमोहन ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि पवन खेदड़ थर्मल प्लांट में ट्रक-टेलर पर तीन - चार साल से ड्राइवरी कर रहा था।
पवन के पिता का तेरह साल पहले देहांत हो चुका है। मृतक पवन की दो बहनें है जो कि विवाहित है। पवन के दो बेटी 8 वर्ष, 6 वर्ष और 4 साल का बेटा है। पवन जब भी घर आता तो अपनी मां व पत्नी से कहता था कि हांसी निवासी पुरूषोत्तम व उसके पाटर्नरों की कम्पनी (company) में ड्राइवरी कर रहा था।
लेकिन हांसी निवासी परूषोत्तम, बालक निवासी अनिल, बालक सरपंच कुलदीप, बधावड़ निवासी सुनील उसका तीन साल से वेतन नहीं दे रहे हैं और मुझे शारीरिक तथा मानसिक रूप परेशान कर रहे है और धमकी देते थे कि अगर गाड़ी चलाना छोड़ देगा तो हम तेरा पिछला सारा वेतन नहीं देंगे। वे जबरदस्ती दबाव बनाकर गाड़ी चलवाते है। फिलहाल पवन 6-7 दिन से घर पर ही था और परेशान रहता था।
10 अक्टूबर को पवन ने गत रात्रि 11 बजे फेसबुक लाइव आकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। पवन को फेसबुक लाइव आन देखकर हम सब परिवार के सदस्यों ने पवन को ऊपर के कमरे जाकर पवन को उतारा और उसे काफी समझाया था और बाद में पवन सो गया था।
परिवार के सदस्य भी सो गए थे। लेकिन सुबह मैंने मेरी फेसबुक को ऑन करके देखा तो उसमें पता चला कि बेड की सीट को फाडकर उसने पंखे से लटकर अपनी गले में फंदा लगा लिया। पता चलते ही परिवार के सदस्य ऊपर वाले कमरे की ओर गए तो देखा तो पवन की मृत्यु हो चुकी थी।
पवन ने सुबह चार बजे फेसबुक लाइव आकर हांसी निवासी पुरूषोत्तम, बालक निवासी अनिल, बालक सरपंच कुलदीप, बधावड़ निवासी सुनील के द्वारा वेतन न देने को लेकर शारीरिक शारिरीक व मानसिक रूप से परेशान करने पर पंखे से लटकर फांसी लगा ली। जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हिसार पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया और तफतीश जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS