घूूमने गए युवक को पहले पीटा फिर चाकुओं से गोदकर हत्या, भाई भी घायल

घूूमने गए युवक को पहले पीटा फिर चाकुओं से गोदकर हत्या, भाई भी घायल
X
दादरी की चंपापुरी कालोनी निवासी विकास जांगड़ा(23) बीती देर शाम जलघर पर घुमने गया था। जलघर पर मौजूद कुछ युवकों के साथ विकास की जहां आधा कहासुनी हो गई। इसी दौरान युवकों ने विकास पर डंडों से हमला कर पैर तोड़ दिए और चाकुओं से हमला कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

शहर के चंपापुरी कालोनी स्थित जलघर में पुरानी रंजिश को करीब आधा दर्जनों युवकों ने चाकुओं से गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या दी। बीचबचाव करने आया मृतक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आधा दर्जनों हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। चंपापुरी कालोनी निवासी विकास जांगड़ा(23) बीती देर शाम जलघर पर घुमने गया था। जलघर पर मौजूद कुछ युवकों के साथ विकास की जहां आधा कहासुनी हो गई। इसी दौरान युवकों ने विकास पर डंडों से हमला कर पैर तोड़ दिए और चाकुओं से हमला कर दिया।

हमले की सूचना पर विकास का भाई रवि मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। आरोपित युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजन व पड़ोस के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तथा विकास व रवि को दादरी सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों विकास को भिवानी निजी अस्पताल में लेकर पहुंए गए, मगर हालत में सुधार नहीं हुआ तो हिसार के लिए रवाना हो गए, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन विकास का शव लेकर दादरी सामान्य अस्पताल पहुंचे।

सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story