चोरों की पुलिस को सीधी चुनौती : सीआईए थाने से महज 20 कदम दूर व्यापारी के घर में चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
रेवाड़ी में पुलिस सुस्त हैं और अपराधी चुस्त हैं। पिछले कुछ दिनों से बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आमजन कुछ ऐसा ही महसूस कर रहा है। पुलिस की सुस्ती पर अपराधियों की चुस्ती का ही असर है कि अब तक अपराधी पुलिस को सीधे चुनौती देने से भी पीछे नहीं हट रहे। बीती रात सीआईए पुलिस थाने से महज 20 कदम दूर चोरों ने एक कारोबारी के एक घर को निशाना बनाया। पुलिस थानों व चौकियों के आसपास असामाजिक तत्व इससे पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं और अब सीआईए थाने के पास चोरी कर पुलिस की क्राइम इंवेस्टिगेटिशन एजेंसी को सीधी चुनौती दे डाली है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खासापुरा मोहल्ला निवासी नितिन मुखीजा ने बताया कि सीआईए थाना के पास उनका मकान है। पहली व दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है तथा ग्राउंड फ्लोर पर ब्यूटी पार्लर का काम किया हुआ है। घर के आसपास खाली प्लाट पड़ा है। बीती रात पहली व दूसरी मंजिल पर परिवार के सदस्य सो रहे थे। रात करीब 1.15 मिनट पर चोर हमारे घर में घुसकर करीब 40 हजार रुपए का सामान ज्वैलरी आर्टिफिशिल, कास्मेटिक पार्लर टूल व करीब 8500 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। उन्हें सुबह 9 बजे चोरी की घटना का पत्ता चला। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक व्यक्ति घर में चोरी करता दिख रहा है। जिसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS