सोनीपत में चाेरों का आतंक : रात के अंधेरे में फैज बाजार को बनाया निशाना, ताले तोड़कर सात दुकानों में चोरी

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
सोनीपत में चोरों ने सात दुकानों के ताले तोड़कर चोरी कर ली। इस बार फैज बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। दुकानदारों को चोरी का पता सुबह को चला। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच आरंभ की।
चोरों ने इस बार फैज बाजार को निशाना बनाया। रविवार सुबह को लोगों ने सतीश जैन को सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा पड़ा है। उनकी जयपुर मिष्ठान्न भंडार के नाम से दुकान है। वह सूचना पाकर अपनी दुकान पर पहुंचे।चोरों ने रात में उनकी दुकान के ताले तोड़कर करीब 15 हजार रुपये की नकदी और सामान चोरी कर लिया था। उनके यहां पर करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। थोड़ी ही देर में बाजार में हड़कंप मच गया। रविवार को ज्यादातर बाजार बंद रहता है, इसके चलते दुकानदार सुबह जल्दी दुकानों पर नहीं पहुंचे थे। चोरी होने की सूचना पाकर दुकानदार मौके पर पहुंचे। वहां पर सात दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की गई थी। सबसे ज्यादा नुकसान बालाजी डेयरी में हुआ। वहां से चोरों ने गैस सिलेंडर, गैस भट्ठी, घी और नकदी चोरी कर ली गई। उनके यहां पर करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
भाजपा नेता ने दिया हौसला, जल्द गिरफ्तार होंगे चोर
वरिष्ठ भाजपा नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन पीडि़त दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर उनके यहां हुए नुकासान की जानकारी ली। उन्होंने दुकानदारों को हौंसला दिया कि चोर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कराया जाएगा। उन्होंने बाजार में चौकीदार की व्यवस्था करने पर जोर दिया। इसके साथ ही पुलिस गश्त बढ़वाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने ओल्ड सिटी चौकी प्रभारी बलवंत सिंह से फोन पर बात कर बाजार में सुरक्षा बढ़ाने और प्राथमिकता के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया।
इन दुकानों को बनाया निशाना
- सतीश जैन के जयपुर मिष्ठान भंडार में
- जगदीश हलवाई की दुकान में
- रमेश कुमार की बालाजी डेयरी में
- मोहित कुमार की लव कन्फैक्शनरी में
- श्याम परचून वालों के यहां पर
- नरेश किराना की दुकान में
- ताराचंद कन्फैक्शनरी में दयाल चौक पर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS