Yamunanagar : चोरी करके भाग रहे चोरों ने पीछा कर रहे ग्रामीणों पर कर दी फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली

Yamunanagar : सोते हुए युवक की जेब से दस हजार रुपये निकाल कर व ट्रैक्टर की बैंटरी और मोबाइल चोरी करके मोटरसाइकिल पर भाग रहे चोरों ने पीछा कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां से एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों के ब्यान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने के लिए प्रदर्शन किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जठलाना की मल्लाह बस्ती निवासी नौशाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात वह घर के पास आंगन में सो रहा था। मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब दो युवक वहां पहुंच गए और उसके सोते हुए की जेब से दस हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके पास में ही खड़े एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से बैंटरी व मोबाइल चोरी कर लिया। इसी बीच उसे कुछ आहट सुनाई दी तो उसकी आंख खुल गई। उसने आरोपियों को देखकर शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए और आरोपी भाग खड़े हुए। मगर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। फायरिंग में नौशाद के हाथ में गोली लगी और उसके दूसरे ग्रामीण असलम के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत नौशाद व असलम को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने असलम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नौशाद के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। वहीं, ग्रामीणों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया।
आरोपियों की कर रहे हैं तलाश
मामले की जांच कर रहे जठलाना थाना के जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि मामले में गोली लगने से घायल हुए पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बस्ती के ही दो युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Farmers News : अब किसानों को खाद के लिए भी ऑनलाइन करना पड़ सकता है पंजीकरण
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS