पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : केरल की तर्ज पर हथनीकुंड बैराज पर बनाया जा रहा थीम पार्क

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
हरियाणा की सीमा स्थित हथनीकुंड बैराज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बारह करोड़ रुपये की लागत से केरल की तर्ज पर थीम पार्क बनाया जा रहा है। पार्क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। थीम पार्क का निर्माण कार्य जून 2022 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त जानकारी प्रदेश के शिक्षा व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने दी।
शिक्षा व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हथनीकुंड बैराज क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। वह कुछ दिन पहले केरल के दौरे पर गए थे। वहां पर उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। केरल की तरह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के हरियाणा सीमा पर स्थित हथनीकुंड बैराज क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावनाएं है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हथनीकुंड बैराज पर 23 एकड़ भूमि पर केरल की तर्ज पर थीम पार्क बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। पार्क में एक आर्टिफिशियल लेक, बच्चों के खेलने का स्थान, नक्षत्र केन्द्र, मनोरंजन के लिए भूल भुलैया, खाने के लिए रेस्टोरेंट, घूमने के लिए उचित लोकेशन, झूले, पीने का साफ पानी, शौचालय, सेल्फी स्थान आदि समेत अन्य आकर्षक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि थीम पार्क बनाए जाने का उदेश्य हथनी कुंड बैराज पर पर्यटकों की संख्या बढ़े और पर्यटक यहां प्रकृति का आनंद ले सकें और आराम कर सकें।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि थीम पार्क का निर्माण कार्य जून 2022 तक पूरा हो जाएगा। थीम पार्क में प्रदेश के नागरिकों समेत साथ लगते उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल समेत अन्य राज्यों के भारी संख्या में लोग पहुंचकर आनंद उठा सकेंगे। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कपिल मनीष गर्ग, मुदित बंसल व सन्नी गोयल आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS