दो लाख की खाट, 500 किलो वजन, किसानों के धरने पर आया अजूबा

दो लाख की खाट, 500 किलो वजन, किसानों के धरने पर आया अजूबा
X
जिसको देखने और उस पर बैठने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। ये अजूबा है 5 क्विंटल वजनी यानी 500 किलोग्राम भारी खाट (पलँग, जो वाकई अजूबा ही है। धरनास्थल पर आने वाला हर कोई शख्स इस पलँग पर बैठने को और इसका फोटो खींचने को बेताब है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

डीघल (रोहतक) के टोल टैक्स प्लाजा पर अहलावत खाप द्वारा किसान आंदोलन में समर्थन में धरना चल रहा है। वैसे तो यह धरना पिछले साल नवम्बर से जारी है लेकिन अब यहां एक ऐसा अजूबा आया है जिसको देखने और उस पर बैठने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। ये अजूबा है 5 क्विंटल वजनी यानी 500 किलोग्राम भारी खाट (पलँग, जो वाकई अजूबा ही है। धरनास्थल पर आने वाला हर कोई शख्स इस पलँग पर बैठने को और इसका फोटो खींचने को बेताब है।

यह पलँग 5 क्विंटल वजनी है, 12 फीट लम्बा है और शीशम की लकड़ी के बने इसके चारों पाये 4 फीट ऊँचे हैं। जमीन से पलँग पर बैठने की ऊँचाई ही साढ़े तीन फीट है। किसी नाटे कद के व्यक्ति को इस पर बैठने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। पलँग साढ़े छह फीट चौड़ा है। इस पर 15 से 20 आदमी आसानी से बैठ सकते हैं।


असली कलाकारी तो इसकी भराई में दिखाई देती है जिसमें सन, पटसन, सूत, नायलॉन की 20 से भी ज्यादा रंगों की महीन रस्सियों का उपयोग किया गया है। इन रंगीन रस्सियों से पलँग के बीचों-बीच चौपड़ बुनी गई है। सिरहाने की तरफ इन्हीं रस्सियों से देवनागरी लिपि में अहलावत खाप लिखा गया है। पांदों (पिछला हिस्सा) में भी रंगीन रस्सियों से 'किसान', 'आंदोलन' और 'डीघल' लिखा स्पष्ट दिखता है। इस विशाल पलँग की खूबसूरती इसके पायों के चलते देखते ही बनती है। चारों पायों पर पीतल की गजब एसेसरीज लगाई गई है जो देखने वाले के मन को बरबस मोह लेती है।

इस पलँग को डीघल गाँव के तस्वीर सिंह अहलावत ने हाँसी कस्बे के कारीगर भगत राम से बनवाया है। इसे बनवाने में दो लाख रुपये से खर्च हुए हैं और यह पूरे दो महीने की मेहनत से बनकर तैयार हुआ है। फिलहाल यह पलँग डीघल गाँव के पास टोल टैक्स प्लाजा के पास अहलावत खाप के चल रहे धरने की शोभा बढ़ा रहा है। धरने पर बैठे अहलावत खाप के बुजुर्ग कहते हैं कि उसके बाद यह पलँग तस्वीर सिंह अहलावत के प्रस्तावित फार्म हाउस पर किसान आंदोलन की निशानी के तौर पर रखा जायेगा। तब तक इसको देखने, इस पर बैठकर फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने वालों का क्रेज बना रहेगा। गौरतलब है कि अहलावत खाप जाट गौत्र की मजबूत खापों में से एक है, इस विशाल पलँग में भी उस मजबूती का प्रतिबिंब दिखाई देता है।

Tags

Next Story