पटाखे बैन का असर नहीं, दुकानदारों ने किया स्टॉक, जमकर हो रही बिक्री

रोहतक। दीपावली पर बेशक सरकार की तरफ से पटाखे चलाने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन रोहतक की बात करें तो यहां जमकर पटाखे बेचे जा रहे हैं। शहर की कई काॅलोनियों में बनाए गए गोदाम से दिनभर पटाखे बेचे जा रहे हैं। गली मोहल्लों में भी पटाखों की जमकर बिक्री हो रही है। अब तक तो पटाखे दूर दराज के गांवों तक पहुंच चुके हैं।
पटाखों के कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो रोहतक समेत आसपास के एरिया में करीब 50 करोड़ रुपये कीमत के पटाखों से दीपावली की आतिशबाजी होगी। दिल्ली, राजस्थान, यूूूपी समेत अन्य कई राज्यों से भारी तादाद में पटाखे खरीद कर लाए गए हैं। इसके अलावा हरियाणा में भी कई फैक्ट्रियों में करीब छह माह से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। रोहतक से आसपास के जिलों में भी पटाखे सप्लाई किए जा रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए रात के समय फलों की पेट्टी में पटाखे रखकर ले जाए जा रहे हैं। पटाखों को दुकानदारों ने भारी संख्या में स्टॉक किया है। दुकानदारों का कहना है कि पटाखे अब बिके तो ठीक नहीं तो अगले साल भी बिक जाएंगे। दुकानदारों की तैयारी देखकर लगता है कि सरकार के आदेश इस बार भी हवा ही हो जाएंगे। विगत वर्ष भी सरकार ने ग्रीन पटाखे चलाने के आदेश दिए थे, लेकिन दीपावली पर आदेशों की अवहेलना होती देखी गई।
एसपी उदय सिंह मीना ने सभी एसएचओ और चौकी प्रभारियों को पटाखों पर रोक की जिम्मेदारी सौंपी है। जारी आदेशों में कहा गया है कि पुलिस पटाखे बेचने वाले दुकानदाराें पर कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके अलावा दुकानदारों के रिहायशी कालोनियों में बनाए गए स्टॉक का पता लगाया जाए। क्योंकि कालोनी में पटाखों के स्टॉक की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है। एसपी के आदेशों के बाद पुलिस बाजार और कालोनियों में गश्त कर रही है। पुलिस ने हाल ही में एक मकान से भारी तादाद में पटाखे बरामद कर युुवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि इस बार केवल ग्रीन पटाखोंं का प्रयोग करें।
अनार से लेकर रॉॅकेट के भाव आसमान पर
रोक की वजह से पटाखों के रेट आसमान छू रहे हैं। 50 से 60 रुपये में बिकने वाले बुलेट बम के लिए दो सौ से ढाई सौ रुपये लिए जा रहे हैं। दो सौ से तीन सौ रुपये के बीच में बिकने वाले अनार के लिए चार सौ से पांच सौ रुपये मांगे जा रहे हैं। इसके अलावा रॉकेट का बॉक्स चार सौ रुपये में मिलता था। अब इसके लिए पांच सौ से छह सौ रुपये की डिमांड की जा रही है। साथ ही आसमान में जाकर फटने वाले स्काईशॉट जैसे पटाखों की रेंज आठ सौ रुपये से तीन हजार रुपये तक है। फिरकी, फुलझड़ी जैसे सामान के दाम भी बढ़े हुए हैं। रोक की वजह से भी दुकानदार पटाखोंं के लिए ज्यादा रुपये मांग रहे हैं। इन पटाखोें को लोग दीपावली के अलावा शादी समारोह में प्रयोग करने के लिए भी खरीद रहे हैं।
पटाखे बेचने या स्टोर करने पर होगी कार्रवाई
सरकार की तरफ से पटाखों पर पूरी तरह से रोक है। केवल ग्रीन पटाखे बेचने एवं चलाने की अनुमति है। इसके अलावा कहीं भी पटाखे बेचने या स्टोर करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें कई जगह से ऐसी सूचनाएं मिली हैं। जहां जल्द ही छापेमारी की जाएगी। -उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS