पेयजल की हो सकती है किल्लत : नहरों में सफाई कार्य के चलते 8 अप्रैल तक बंद रहेगी पानी सप्लाई

पेयजल की हो सकती है किल्लत : नहरों में सफाई कार्य के चलते 8 अप्रैल तक बंद रहेगी पानी सप्लाई
X
फतेहाबाद ब्रांच नहर में पानी बंद होने से न्यू मोहम्मदपुर डिस्ट्रीब्यूटरी, बड़ोपल लिफ्ट माइनर, आदमपुर माइनर, धांगड़ माईनर, बीघड़ डिस्ट्रीब्यूटरी, बनावाली डिस्ट्रीब्यूटरी, थेड़ी डिस्ट्रीब्यूटरी व सिरसा मेजर नहर में पानी नहीं आएगा।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद।

जिला में बड़ी नहरों की सफाई व मुरम्मत कार्य के चलते ए ग्रुप की नहरें 8 अप्रैल तक बंद रहेंगी। इसके चलते सिंचाई व पेयजल के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है। हालांकि फतेहाबाद में पेयजल के लिए 22 एकड़ का टैंक बना होने के कारण यहां अभी तक पेयजल की दिक्कत नहीं आई है। इन नहरों में 8 अप्रैल को पानी आगा लेकिन वह सिर्फ 8 दिन ही रहेगा। 9 अप्रैल को बी ग्रुप की 6 नहरों में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

फतेहाबाद में सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी सप्लाई को लेकर दो गु्रप बनाए गए हैं। ए और बी दो ग्रुपों में नहरों को बांटा गया है। भाखड़ा मुख्य ब्रांच से यहां सभी नहरों में बलियाला हैड से पानी की सप्लाई होती है। इन दिनों सिंचाई विभाग नहरों में गाद निकालने व मुरम्मत आदि का काम करता है। इसके लिए बी ग्रुप की फतेहाबाद ब्रांच नहर में पानी 8 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। फतेहाबाद ब्रांच नहर में पानी बंद होने से न्यू मोहम्मदपुर डिस्ट्रीब्यूटरी, बड़ोपल लिफ्ट माइनर, आदमपुर माइनर, धांगड़ माईनर, बीघड़ डिस्ट्रीब्यूटरी, बनावाली डिस्ट्रीब्यूटरी, थेड़ी डिस्ट्रीब्यूटरी व सिरसा मेजर नहर में पानी नहीं आएगा।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार मोहम्मदपुर डिस्ट्रीब्यूटरी व सिरसा मेजर नहर में 9 अप्रैल को पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी लेकिन यह सप्लाई 8 दिन तक ही रहेगी, हालांकि इसका चरण 16 दिन का होता है। उसके बाद ए ग्रुप की नहरों में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। बी ग्रुप की रतिया डिस्ट्रीब्यूटरी, फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी, रतिया सब ब्रांच, भिरड़ाना डिस्ट्रीब्यूटरी व रत्ताखेड़ा माइनर में 16 अप्रैल तक पानी रहेगा। उसके बाद यहां पानी सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, दो ग्रुपों में 16-16 दिन पानी की सप्लाई होती है। अब नहरबंदी के कारण दोनों में पानी की कटौती करनी पड़ रही है, जिस कारण इसका सीधा असर पेयजल आपूर्ति पर पड़ेगा।

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात को सिरे से नकारते है। विभाग का कहना है कि यहां खैरातीखेड़ी रोड पर उनके 22 एकड़ में पानी स्टोरेज के लिए बड़े टैंक बने हुए हैं। एक महीने अगर नहर बंद रहती हैं तो भी शहर में पानी सप्लाई बाधित नहीं हो सकती। जिन क्षेत्रों में नहरी पानी की सप्लाई नहीं होती, वहां पहले से ही ट्यूबवेल लगे हुए हैं। गांवों में इन नहरों से जलघरों में पानी जाता है। अब जलघरों में पानी नहीं जा रहा, जिस कारण गांवों में पेयजल संकट गहरा सकता है।

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मनदीप बैनीवाल का कहना है कि सफाई व मुरम्मत कार्य के कारण 8 अप्रैल तक नहरों में काम चलेगा। उसी दिन रात को नहरों में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। इन दिनों नहरों से गाद निकालने व पौध उखाड़ने का काम किया जा रहा है। इस सप्ताह मौसम ठंडा रहने के कारण गेहूं की फसल में भी ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ रही।

Tags

Next Story