रिश्ते की हत्या : पिता-पुत्र में चल रहा था झगड़ा, दादी ने बीच-बचाव किया तो पोते ने मार दी गोली

Rohtak News : कस्बा लाखन माजरा के गांव नांदल में सोमवार देर रात पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया। झगड़े में दादी के बीच बचाव करने पर पोते ने दादी की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर लाखन माजरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead body) को पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए पीजीआई (PGI) भेज कर छानबीन शुरू कर दी।
मामले के अनुसार, गांव नांदल निवासी विजय उर्फ बिटू ने बताया कि वे दो भाई है। उसका बड़ा भाई श्री निवास सीआरपीएफ में नौकरी करता है। उसके पास 2 लड़की और एक लड़का है। सोमवार देर रात उसके भाई और भतीजे का आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े की वजह से उसका भाई श्रीनिवास अपनी मां के पास आया था। वह अपनी मां चांदकौर को झगड़े के बारे में बताने लगा। तभी उसका भतीजा भी वहां पर आ पहुंचा। उसके हाथ में अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल थी। उनके घर आने के बाद उसका भतीजा झगड़ा करने लगा। जब उसकी दादी ने अपने पोते को समझाने का प्रयास किया तो पोते ने दादी पर ही गोली चला दी। पोते ने इस दौरान दादी पर 2 फायर किए। गोली चांदकौर के सिर में लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद लाखन माजरा थाना के प्रभारी रणबीर सिंह, एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का आरोप पोते पर है। आरोपित वारदात के बाद फरार हो गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। - रणबीर सिंह, एसएचओ लाखनमाजरा
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में जोरदार धमाका : विस्फोट की चपेट में आया व्यक्ति, लोगों में मची अफरा-तफरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS